क्यों बढ़ती है घर में नेगेटिव एनर्जी ( नकारात्मक उर्जा )
हम सभी चाहते है की हमारे घर में देवी देवताओ का और सकारात्मक उर्जा का वास हो | ऐसा होने से घर का वातावरण स्वर्ग सा हो जाता है | परिवार के सभी सदस्य एक दुसरे का सम्मान , प्रेम भाव रखते है | घर में सुख समृधि में बढ़ोतरी होती है | पर कुछ बाते और आदते हमारी ऐसी होती है को घर में नकारात्मक शक्तियों (नेगेटिव एनर्जी ) को बढ़ाने में सहायक होती है | यदि निचे बताई जाने वाली वो आदते आपके घर में भी है तो आज ही उन बुरी आदतों को छोड़ दे | साथ ही जाने घर को बुरी नजर से बचाने के प्रभावी उपाय
कैसे बढ़ती है घर में नेगेटिव एनर्जी
⭐ लंबे नाख़ून
ऐसा माना जाता है की हमारे नाखुनो से शरीर की उर्जा निकलती है | यदि हमारे हाथ पैरो के नाख़ून बड़े और गंदे होंगे तो यह उर्जा नेगेटिव बनकर निकलेगी | इसी कारण घर के सदस्यों को नाख़ून बड़े नही रखने चाहिए |
⭐ मिठाई लेकर घूमना :
रात में मिठाई लेकर छत पर नही जाना चाहिए ना ही उसे खुले में खाना चाहिए |
⭐ रात में गिला आटा रखना :
कभी कभी रात को गिला आटा बच जाता है और हम उसे फ्रीज में यह सोच कर रख देते है की अगली सुबह उसकी रोटियाँ बना लेंगे | पर कभी भी रात के आटे को नही रखना चाहिए | यह रात्रि में आत्माओ और नकारात्मक उर्जा को घर में खिचता है |
⭐ कबाड़ एकत्रित करके रखना
फालतू सामान जो काम नही आ रहे है उन्हें कबाड़ कहते है | हम उन्हें घर के किसी कोने में या छत पर रख देते है | ऐसे सामान को किसी रद्दी वाले को बेच दे | इन्हे घर में रखने से नेगेटिव एनर्जी बढती है और घर को अशांत करती है |
⭐ आवाज करने वाले गेट और खिडकियों का होना
वास्तु शास्त्र के हिसाब से आवाज करने वाले गेट और खिड़कियाँ घर में नही होनी चाहिए | इन्हे बदल देना चाहिए |
⭐ रात को इत्र लगाकर रखना
रात में इत्र परफ्यूम लगाकर सोना भी नेगेटिव शक्तियों को आकर्षित करता है |
⭐ गंदे कपडे पहनना :
गन्दगी में नकारात्मक शक्तियां पनपती है | कभी गंदे कपडे और गंदे ना रहे | सफाई का विशेष ध्यान रखे |
⭐ मकड़ी के जाले होना
समय समय पर घर के सभी जगह अच्छे से सफाई करे | घर में मकड़ी के जाले नही लगने दे |
⭐ झूठे बर्तन रखना
रात में झूठे बर्तन नही रहने चाहिए | यह नेगेटिव एनर्जी को खीचने वाला साबित होता है |
⭐ बाल खुले रखकर घूमना
महिलाओ को बाल खुले नही रखने चाहिए विशेष कर रात्रि में |
⭐ पर्स और तिजोरी टूटी ना हो
पैसे और कीमती सामान रखने वाली तिजोरी और पर्स भी अच्छी हालत में रहने चाहिए | यदि ये टूट या फट गये है तो इन्हे बदल ले |
⭐ खंडित मूर्ति
यदि कोई देवी देवता की मूर्ति टूट गयी है तो उसे खंडित मूर्ति को पीपल के पेड़ के निचे रखकर आये | घर में कभी भी खंडित मूर्ति या फोटो ना रखे | हा पर शिवलिंग खंडित हो तो आप उसकी पूजा कर सकते है |
⭐ कुछ विशेष तस्वीरे
कुछ विशेष तस्वीरे भी हमें घर में नही रखनी चाहिए | जैसे ताजमहल , शिव के नटराज रूप की प्रतिमा या तस्वीर | हिंसा दिखाने वाली तस्वीर या रोने वाली फोटो आदि | यह नेगेटीविटी लाती है |
वे संकेत जो बताते है कि बुरी नजर लगी है
वे संकेत जो बताते है की घर में नकारात्म उर्जा है
🔵 घर वालो का सुस्त होना
घर के सदस्य घर पर आने के बाद सुस्त महसूस करते है और मन को बेचैन पाते है तो घर में नकारात्मकता हो सकती है . ऐसे व्यक्ति जैसे ही घर से दूर जाते है तो खुद को अच्छा और प्रसन्न पाते है .
🔵 घर में बीमारी का वास
घर के सदस्य यदि बार बार बीमार पड़ रहे है तो यह भी संकेत होते है कि उनके घर पर किसी बुरी शक्ति का वास है . डॉक्टर एक बीमारी का इलाज करके ठीक करता है तो दूसरी बीमारी खड़ी हो जाती है .
🔵 घर में अशांति
जिस घर में नकारात्मक उर्जा होती है , वहा के लोग एक दुसरे के विरोध में रहते है , बार बात पर घर में कलेश उत्पन्न हो जाता है . बुरी शक्तियां बहुत से मौके बनाती है जिससे की घर वाले आपस में लड़ते रहे , यह कलह सिर्फ घर तक ही सिमित नही रहता बल्कि पडोसी तक फ़ैल जाता है .
व्घ र में बेफालतू खर्चो का बढ़ना
घर के सदस्यों की आर्थिक हालत ख़राब होने लगती है और फिजूल के खर्चे बढ़ना शुरू हो जाते है .
बुरा समय बदलने के लिए काम में लिए फिटकरी का उपाय
वे गलतियां जो जीवन भर कंगाल बना देती है
सारांश
- तो मित्रों इस वास्तु से जुड़े लेख में हमने बताया कि घर में नकारात्मक उर्जा किस तरह और कौनसी आदतों से बढती है . यह नेगेटिव एनर्जी किस तरह हमारे परिवार को नुकसान पहुंचाती है . आशा करता हूँ की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा .
Post a Comment