फर्नीचर से जुड़े वास्तु नियम
Vastu Tips For Furniture
फर्नीचर हमारे घर की सुंदरता को बढ़ाने का एक बेहद ज़रूरी हिस्सा है , साथ ही यदि वास्तु अनुसार हो तो भाग्य के द्वार भी खोल देता है | घर में फर्नीचर सेट करते समय कुछ इसे जुड़े वास्तु नियमो और उपायों का ध्यान रखना चाहिए अन्यथा यह घर का वास्तु बिगाड़ सकते है | किस दिशा में कौनसा फर्नीचर लगाया जाना चाहिए आदि बाते अहम भूमिका निभाती है | आइए जानते है फर्नीचर से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स (Vastu Tips Regards Furniture )
फर्नीचर से जुड़ी जरुरी वास्तु बाते
1. फर्नीचर कभी मंगलवार, शनिवार और अमावस्या के दिन नही खरीदना चाहिए |आप इसे खरीदने के लिए शुभ तिथि काम में ले | साथ ही यह भी ध्यान रखे कि शुभ नक्षत्रो में ही भारी फर्नीचर को ख़रीदे .
2. हल्का फर्नीचर हमेशा North और East में रखें और भारी फर्नीचर दक्षिण ( South ) और पश्चिम ( West ) में रखना चाहिए | यदि यह बात आप घर में ध्यान नही रखेंगे तो आपको आर्थिक संकटो का सामना करना पड़ सकता है |
3. फर्नीचर में काम में ली जाने वाली लकड़ी अच्छे सकारात्मक पेड़ो की होनी चाहिए जैसे सागवान, साल, शीशम, चंदन, अशोका, अर्जुन या नीम | इन पेड़ो से बनी चीजे घर में अच्छे फल लाती है जो की एक अच्छा वास्तु उपाय है |
4. घर में फर्नीचर निर्माण और फीटिंग का कार्य साउथ या वेस्ट दिशा से शुरू करना चाहिए , बाद में उत्तर और पूर्व दिशा में फीटिंग करवानी चाहिए |
5. फर्नीचर पर कलर हल्के रंगों के काम में ले | ज्यादा भड़कीले और गहरे रंग अच्छे नही माने जाते है |
6. फर्नीचर में कॉर्नर्स कम से कम होने चाहिए | ज्यादा कॉर्नर्स वाले फर्नीचर से बचना चाहिए | साथ ही ध्यान रखे की कॉर्नर्स नुकीले ना हो |
7. फर्नीचर में शुभ प्रतिको और शुभ जीव जैसे कछुआ , मछली , मोर आदि की प्रतिकृति बनाना शुभ रहता है |
8. घर में जरुरी फर्नीचर ही होना चाहिए . बेडरूम , हॉल में बिखरा और अनाब सनाब फर्नीचर देखने वाले के मन को प्रभावित करता है और बेचैनी लाता है . अत: सौम्य और व्यवस्थित फर्नीचर हो ही घर में जगह दे .
9. घर में टूटे फूटे फर्नीचर को हटा दे या फिर उसे रिपेयर करा दे , वरना यह वास्तु दोष बढ़ाएगा .
10. वास्तु में बताया गया है कि फर्नीचर का आकार और रूप आयताकार या वर्गाकार हो तो अति उत्तम है . गोल और ओवल आकार के फर्नीचर को लेने से बचना चाहिए . ये शुभ नही माने जाते है .
सारांश
- तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना कि किस तरह घर में फर्नीचर से जुड़े वास्तु नियमो का पालन करना चाहिए क्योकि घर में फर्नीचर भी वास्तु दोष पैदा कर सकते है . यह घर के सभी भारी सामानों में से एक है और इनके लिए सही दिशा और रख रखाव अत्यंत जरुरी है . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी .
Post a Comment