फेंगशुई में तीन पैरो वाले मेंढक का महत्व
Feng shui three legged frog role and importance हम सभी चाहते है कि हमारे आस पास की सकारात्मक उर्जा का ज्यादा से ज्यादा फायदा हमें प्राप्त हो जिससे हमें जीवन में कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े | कर्म के साथ अच्छा भाग्य भी उन्नति और समृधि के लिए बहुत जरुरी है | इसी धारणा पर वास्तुशास्त्र और चीनी वास्तु फेंगशुई में बहुत सारे उपाय बताये गये है | इसमे कुछ ऐसे प्रतिक और मूर्तियाँ है जो घर में रखने से अच्छा भाग्य खीच कर लाते है . इन्हे रखने से एक अलग ही उर्जा की प्राप्ति होती है .
मछली पालने के लिए एक्वेरियम से घर में वास्तु लाभ
हमने पहले बताया था कि फेंग शुई में हरे रंग का अत्यंत महत्व है और मेंढक का रंग भी हरा होता है . हरा रंग हरियाली और समृधि का प्रतीक माना जाता है .
पढ़े : घर में कछुआ रखने से होने वाले फायदे
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे तीन पैरो वाले मेंढक की मूर्ति (Three Legs Frog in Fengshui ) को घर में स्थापित करने के पीछे का महत्व और फायदे
तीन पैरो वाले मेंढक के फायदे
अब जानते है कि फेंगशुई में मेढ़क की मूर्ति को लेकर कौनसे नियम बताये गये है जिसका पालन करने से आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा .
कैसा होना चाहिए फेंगशुई के अनुसार मेढक
– फेंगशुई शास्त्र में तीन पैरो वाले मेंढ़क को धन लाभ और अच्छी सेहत के लिहाज से बहुत लकी माना जाता है। ध्यान रखे की तीन पैरो के साथ मेंढक अपनी मुंह में सिक्के भी दबाये रखे |
घर में कहाँ रखे और कहाँ नही
– फेंगशुई वास्तु शास्त्र में मेढक को घर के अंदर मुख्य दरवाजे के पास रखना शुभ होता है। लेकिन मेंढक को भूलकर भी किचन या शौचालय के भीतर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना से भाग्य आपका साथ नहीं देता।
यदि आप इसे तिजोरी के उपर रखे तो भी यह तिजोरी के लिए बहुत शुभ साबित होता है .
किस तरह मेंढक की मूर्ति को
– फेंगशुई शास्त्र के अनुसार घर में रखा मेंढक आपके लिए अत्यंत लकी तभी होगा जब आप उसे सीधे जमीन पर ना रखे | इसे आप ऊंचाई पर किसी लाल रंग के कपड़े पर रखे |
कितने मेंढक रखे
दोस्तों घर में मेंढक रखने की भी एक विशेष गिनती होनी चाहिए , आपको 3 के पहाड़े में आने वाली संख्याओ के अनुसार ही मेंढक को घर में रखे , जैसे की 3, 6, 9, 12.....
ना इससे कम और ना ही इससे ज्यादा .
क्या व्यापारिक जगह पर रख सकते है ?
जी हां , यह तीन पैरो वाला मेंढक हर जगह अपना प्रभाव दिखाता है . यदि आप इसे अपनी दुकान या व्यापार वाली जगह पर रखते है तो वहा भी यह उन्नति करवाता है .
पढ़े :- >> फेंगशुई टिप्स और टोटके उपाय
Post a Comment