इस दिशा में रखा मोरपंख , खींच लाता है लक्ष्मी को


Morpankh (Peacock Feather) Attracts Wealth By Doing These Steps

हिन्दू धार्मिक शास्त्रों में मोरपंख का महत्व बताया गया है | विष्णु के अवतार श्री कृष्ण तो इसे हमेशा अपने सिर पर सज्जा कर रखते थे और मोर मुकुट वाले कहलाते थे | शिव के जयेष्ट पुत्र भगवान कार्तिकेय स्वामी का वाहन भी मोर ही है | शास्त्रों में बताया गया है कि मोरपंख सकारात्मक उर्जा देने का प्रतीक है |

इस दिशा में रखे मोर पंख , लक्ष्मी होगी प्रसन्न


यदि इसे घर में रखा जाता है तो घर में पॉजिटिव एनेग्री को बढाता है और घर से नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है | आज हम जानेंगे कि घर में इसे किस दिशा में रखना चाहिए जिससे कि हमें इसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके |

>> बर्बाद कर देती है घर में रखी ऐसी पांच वस्तुए

किस दिशा में रखे मोरपंख

घर में सुख समृधि और लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मोर पंख को दक्षिण-पूर्व दिशा में रख दें। एक दो नहीं बल्कि मोरपंख की पूरी गड्डी रख दे। इससे घर में सुख संपदा आती है और साथ ही घर परिवार का वातावरण अच्छा रहता है । यह धन लक्ष्मी को घर की तरफ आकर्षित करता है जिससे नए नए धन योग बनने लगते है |

मोरपंख से होगी लक्ष्मी प्रसन्न

वास्तु दोष निवारण में सहायक

घर में वास्तु दोष होने के कारण परिवार में अशांति बनी रहती है | सदस्यों का स्वभाव चिडचिडा सा हो जाता है | आप ऐसे में वास्तु दोष दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर रखे गये गणेश जी की प्रतिमा के दांये बांये दो मोरपंख रख दे | गणेश जी बुद्धि के देवता है उनसे विनती करे की घर का वास्तु दोष दूर हो और सभी सदस्य सदबुद्धि से आगे बढे |

राहू का कर देगा दोष दूर

राहू को क्रोधित ग्रह माना गया है | यदि जातक की कुंडली में यह सक्रीय होता है तो परिवार के सदस्यों के बीच आपसी कलह उत्पन्न कर देता है | उस घर में धन और मानसिक परेशानियां उत्पन्न हो जाती है | इससे बचने के लिए जिस व्यक्ति की कुंडली में राहू दोष हो तो एक ताबीज में मोरपंख बाँधकर दाहिने हाथ में बांध दे ।

>> वास्तु के अनुसार  भूल से भी ना लगाये ये  तस्वीरे घर में 

बुरे सपने सताए तो मोरपंख बचाए

बुरे समय से बचने के लिए मोरपंख का उपाय बहुत ही कारगर सिद्ध होता है . 

यदि आप को रात्रि में बुरे और डरावने सपने आते है तो अपने सिराने एक मोरपंख रख कर सोना शुरू कर दे | जल्दी ही आपको बुरे सपने आने बंद हो जायेंगे | सोते समय शयन मंत्र जरुर बोले | जो इस तरह है :

जले रक्षतु वाराहः स्थले रक्षतु वामनः ।
अटव्यां नारसिंहश्च सर्वतः पातु केशवः ।।

>> अपनी तिजोरी को कैसे रखे भाग्यशाली - जाने वास्तु टिप्स 

संशिप्त में     

तो इस तरह आपने मोरपंख का एक धन लाभ प्राप्ति का उपाय जाना . आशा करता हूँ यह आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा . हो सके तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे . 


Post a Comment

Previous Post Next Post