देवी देवताओं की तस्वीरों और मूर्तियों से जुड़ी मुख्य बातें
Ghar Ke Mandir Me Kaisi Ho Devi Devtao Ki Murtiyaan . प्राय सभी हिन्दुओ के घरो में पूजा घर होता है | उसमे वे अपने आराध्य देवी देवताओ की मूर्ति और तस्वीर रखते है | पर कुछ बाते ऐसी है जो घर के मंदिर में ध्यान रखने योग्य होती है जिससे की पूजा का पूर्ण फल आपको मिले | कुछ मुर्तिया या तस्वीर ऐसी भी बताई गयी है जो आपको लाभ की जगह प्रतिकूल फल दे सकती है | आज हम यही विस्तार से जानेंगे की वास्तु के अनुसार घर के मंदिर में मूर्तियाँ कैसी हो |
1. कृष्ण मूर्ति घर के मंदिर में भगवान कृष्ण की बाल रूप में बैठी हुई मूर्ति रखना उत्तम माना जाता है । कई घरो में लड्डू गोपाल जी स्थापना करके बच्चे की तरह उनका लालन पालन किया जाता है | इसके अलावा मंदिर में कृष्ण राधा की मूर्ति या तस्वीर भी आप लगा सकते है जो खड़ी अवस्था में हो |
2. गणेश गणेश जी नृत्य करती प्रतिमा या सिंदूरी रंग की मूर्ति रखना अच्छा माना जाता है | इन्हे आप पीले या केसरिया रंग के वस्त्र पहना के रखे |
3. बैठी अवस्था में पूजा घर में देवी लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश और धन के देवता कुबेर की मूर्ति बैठी अवस्था में होनी चाहिए। इन देवताओ का खड़ा रहना घर में इनका स्थाई निवास नही करवाता |
4. भगवान शिव घर में आप भगवान शिव प्रतिमा या फिर रोज जल अभिषेक कर पूजा कर सके तो घर में शिवलिंग की स्थापना करना अच्छा माना जाता है | सबसे अच्छा पारद शिवलिंग को माना गया है |
5. राम दरबार : परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम के लिए घर में राम दरबार की फोटो का होना अति शुभ माना जाता है जिसमे हनुमान जी राम के चरणों में बैठे हुए हो |
6. दक्षिण मुखी हनुमान घर में एक पंचमुखी हनुमान जी की फोटो दक्षिण दिशा को देखती हुई लगानी चाहिए | दक्षिण दिशा को मृत्यु के देवता यमराज की दिशा बताया जाता है | यदि इस दिशा की तरफ दक्षिणमुखी हनुमान की फोटो होगी तो अकाल मृत्यु से परिवार के सदस्य बचे रहेंगे |
7. भगवान सूर्य की प्रतिमा को घर में लगाना है तो ध्यान रखे यदि सूर्य प्रतिमा ताम्बे की बनी हो तो ज्यादा प्रभावशाली मानी जाती है |
8. तामसिक देवी देवता : तामसिक देवता जैसे काल भैरव , माँ काली , छिन्मस्तिका , बगलामुखी आदि की फोटो या तस्वीर घर में स्थापित नही करे | ये सभी रूद्र देवी देवता है और यदि इन्हे विधि विधान से पूजा अर्चना ना मिले तो जल्दी ही रुष्ट हो जाते है |
9. जिस मूर्ति या फोटो में माँ काली शिव जी के ऊपर पैर रखी खड़ी है , वो माँ काली का विकराल रूप है . ऐसी छवि को घर में नही लगाना चाहिए . यह माँ शमशानवासिनी कहलाती है .
10 . दीपावली पर काम आने वाली गणेश लक्ष्मी और माँ सरस्वती की फोटो में तीनो बैठे हुए होने चाहिए . यदि वो खड़े है तो यह शुभ नही माना
सारांश
- तो सनातन प्रेमियों पूजा पाठ से जुड़े इस आर्टिकल में आपने जाना हमारे घर के मंदिर में किस तरह की देवी देवताओ की फोटो या मूर्तियाँ होनी चाहिए . साथ ही आपने जाना कि वास्तु अनुसार कैसी फोटो या मूर्तियाँ घर पर रखने से दोष लगता है . करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी .
Post a Comment