छोटे बच्चों की नजर उतारने के उपाय
Chote Baccho Ki Najar Utarne Ke Upay In Hindi
आपने अपने बड़े लोगो से सुना होगा की इस बच्चे को नजर लग गयी है इसलिए यह उदास है या सही से खा पी नही रहा | विज्ञान के इस युग में यह बहुत से लोगो को सिर्फ अंधविश्वास लगता है पर यकीन माने कुछ ऐसे उपाय करने से बच्चे का स्वास्थ्य सही होता है | तो ऐसे उपाय काम में लेने में कोई नुकसान नही है |
बच्चे बहुत मासूम और कोमल होते है पर ज्यादातर यही बच्चे नजर दोष का शिकार बनते है | कुछ ऐसे संकेत है जो नजर दोष को बताते है और इससे पता चल जाता है कि बच्चे को नजर लगी है .
आइये जानते है ऐसे कुछ घरेलु उपाय जो बच्चे की नजर का दोष कम कर देते है .
>> घर को बुरी नजर से बचाने के आसान उपाय टोटके
बच्चो की नजर उतारने के प्रभावी उपाय
Kaise Utare Bacche Ki Najar
>> मंगलवार या शनिवार किसी हनुमान जी के मंदिर सिंदूरी हनुमान प्रतिमा के कंधे से सिंदूर ले आये | इसे नजर दोष से पीड़ित बच्चे को लगाये , आराम मिलेगा |
>> मिट्टी के छोटे पात्र में थोड़ी सी लाल मिर्च , पीली सरसों और अजवाइन लेकर उसमे आग लगा दे | इसकी धूप पीड़ित बच्चे को लगने से नजर दोष में काफी आराम मिलता है |
धन हानि से बचने के 5 उपाय ले काम में , बचने लगेंगे रुपए
>> नजर लगे हुए बच्चे पर तीन बार लाल साबुत सुखी मिर्च वार कर आग में जला दे , इसे भी नजर दोष खत्म होती है |
Photo : Jagran Media |
>> यदि बच्चे के दूध पीने पर नजर लगी है तो शनिवार के दिन बच्चे के ऊपर सात बार दूध वार कर किसी काले कुत्ते को यह पिला दे | बच्चा दूध पीना शुरू कर देगा |
>> भोजन पर लगी नजर किसी विशेष सामग्री के प्रति बच्चों में अरूचि पैदा कर देती है। तैयार भोजन में से थोड़ा-थोड़ा एक पत्ते पर लेकर उस पर गुलाब छिड़ककर रास्ते में रख दे। फिर बच्चे को खाना खिलाएं। नजर उतर जाएगी।
>> यदि कोई बच्चा नजर दोष से अस्वस्थ है और उदास और खाने पीने से जी चुराता है तो एक कागज में थोड़ी सी फिटकरी और पीली सरसों लेकर उसे बच्चे के सिर के ऊपर सात बार वार कर आग में जला दे , नजर दोष बहुत कम हो जाएगी |
>> स्तनपान करने वाले मासूम बच्चे को यदि दूध पीने पर नजर लगी हो तो , 3 इमली के पेड़ की डालिया लेकर उसमे आग लगा दे और बच्चे के सिर पर सात बार वार दे | बच्चा फिर से स्तनपान करने लगेगा |
>> बच्चे के गले में पीली कौड़ी से जुड़ा उपाय करने से भी नजर दोष कम हो जाती है . इसके लिए आप बच्चे के गले में पीली कौड़ी को लाल कपडे में लपेटकर एक ताबीज बना ले और उस ताबीज को बच्चे के गले में पहना दे . इससे उस बुरी नजर से बचाव मिलेगा .
ऐसे उतारे छोटे बच्चो की नजर
- तो दोस्तों बहुत ही विस्तार से आपको बहुत से ऐसे तरीके बताये जिसे काम में लेकर आप छोटे बच्चो की नजर उतार सकते है और ये तरीके ज़माने से अपना सही प्रभाव दिखा रहे है . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर अच्छी लगी होगी .
Post a Comment