निम्बू मिर्ची के टोने टोटके और उपाय


Nimbu Mirchi Totka Ke Fayde 

आपने बहुत सारी दुकानों पर मुख्य द्वार पर निम्बू मिर्ची लटकी हुई देखी होगी | यह एक टोटका है जो बुरी नजरो के प्रभाव को कम कर देता है |

नींबू का खट्टा और मिर्च का तीखा स्वाद बुरी नजर वाले व्यक्ति की एकाग्रता भंग कर देता है। कहते है कि वो जब इन चीजो को साथ देखता है तो उसके मुंह में उसका स्वाद आना शुरू हो जाता है जिससे उसकी नजर स्वत: ही हट जाती है  जिससे वह अधिक समय पर घर या दुकान को नहीं देख पाता है। इससे दूकान और व्यवसाय पर बुरी नजर (Negative Eyes ) लगने से बचाव हो जाता है . 

>> शिवलिंग पर किस चीज के अभिषेक से क्या फल प्राप्त होता है

निम्बू मिर्ची के टोटके क्यों किये जाते है दुकानों पर

आज हम आपको  निम्बू  मिर्च से होने वाले टोटके (Nimbu Mirchi Ke Totke in Hindi  ) के बारे में बताने वाले है. इसमे खुद की सारी परेशानियां और कष्ट दूसरे व्यक्ति की तरफ प्रेक्षित कर दिए जाते है | अत: इसे करने वाले तो अपने दुखो को दूर कर लेता है पर जो व्यक्ति गलती से इसके सम्पर्क में आ जाता है उसे फिर दुःख देखने पड़ते है |

>> नमक के ये टोटके आजमाने पर जीवन में आते हैं कई तरह के खास बदलाव

रोजगार और दुकान पर निम्बू मिर्ची

यह किसी अन्य के नकारात्मक प्रभाव को रोक कर ये आपके लिए सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करे और आपको कभी किसी बुरी नजर का सामना न करना पड़े | यह सात / पांच  मिर्ची के साथ एक निम्बू को लटकाया जाता है |

निम्बू मिर्ची का टोटका


एक दूसरा कारण यह भी है कि यह प्रयोग हर शनिवार या रविवार के दिन किया जाता है और पुरे महीने में सिर्फ 50 रुपए से भी कम में यह टोटका कर दिया जाता है . एक दुकान पर होता है तो उसे देखकर भी दुसरे दुकानदार अपनी दूकान पर भी टोटका शुरू करवा लेते है . 

>> इस तरह की 9 गलतियां करने वाले लोग रहते हैं जीवन भर कंगाल

चौराहे पर निम्बू मिर्ची

हमारे बड़े बुजुर्ग अक्सर बताया करते है कि किसी चौराहे पर नीम्बू और मिर्च पड़ा हो तो उसे कभी लाँघना और पैर नहीं रखना चाहिए . यह कोई अंधविश्वास नहीं है बल्कि इसका वैज्ञानिक कारण भी है . जो व्यक्ति इस चौराहे पर रखता है वो अपना नकारात्मक प्रभाव और परेशानियां इसमे अज्ञात रूप से भर देता है | यदि कोई व्यक्ति इसे पार करता है तो वो बुरी चीजे उस व्यक्ति के साथ लग जाती है |

व्यक्ति को दुर्भाग्य घेर लेता है और हर चीजे विपरीत होने लगती है . 

>> पूजा पाठ में बचे ऐसी छोटी मोटी गलतियों से , पूण्य की जगह मिलता है दोष

>>  शनिवार 4 चीजें पानी में डालकर नहाने से दूर हो सकता है शनि दोष



Post a Comment

Previous Post Next Post