विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग – भूतेश्वर नाथ महादेव

World's Largest Shivling Bhooteshwar Nath

भगवान शिव और माता पार्वती का रूप शिवलिंग है . पुरे विश्व में आपको लाखो शिवलिंग देखने को मिल जायेंगे लेकिन यदि आपसे पूछा जाये कि इन सबमें सबसे बड़ा शिवलिंग कौनसा है और वो शिवलिंग भारत में कहाँ स्तिथ है ? तो इसी सवाल पर आज का हमारा आर्टिकल है . 

शिव और शिवलिंगों से जुड़े कई चमत्कारों में से एक है हर साल आकार बढाने वाला शिवलिंग भूतेश्वर नाथ महादेव | भारत में इसे बहुत से शिवलिंग है जिनका रहस्य कोई समझ नही पाया | इन्ही में से एक शिवलिंग है जिसका हर साल आकार बढ़ता है | यह प्राकृतिक स्वम्भू शिवलिंग है जो स्वत: ही बना है . 

sabse bada shivling


कहाँ है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग  

यह चमत्कारी शिवलिंग छत्तीसगढ़ के एक गाँव मरौदा में भूतेश्वर नाथ के नाम से विख्यात है | रायपुर से इस जगह की दुरी 90 किमी की पड़ती है .  इसकी ऊँचाई अठारह फीट और गोलाई 20 फीट की है | यह माना जाता है की यह विश्व और भारत का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग है |

देखने पर यह शिवलिंग एक पत्थर की गोलाकार शीला के रूप में दिखता है | दूर दूर से भक्त इसके दर्शन करने आते है | हर साल जब इस शिवलिंग की लम्बाई और चौड़ाई मापी जाती है तो इसमे बढ़ोतरी देखी जा सकती है |

भूतेश्वर नाथ शिवलिंग संसार का सबसे बड़ा शिवलिंग

सावन में भरता है विशाल शिव मेला :

सावन में लाखो भक्त इस भूतेश्वर नाथ शिवलिंग के दर्शन करने दूर दूर से आते है | लम्बी लम्बी यात्रा करके हजारो कांवड़िए यहा पहुँचते है और शिवलिंग का अभिषेक करते है | यहा की कांवड़ यात्रा खने लायक होती है .  भगवा पोशाक धारण करके बोल बम ताड़क बम के नारे लगाकर आते है शिव भक्त | पास में एक मंदिर में श्री राम की लीलाओ का अति सुन्दर चित्रण किया गया है | आस पास में बहुत से गड़े हुए त्रिशूल शोभायमान है | एक हनुमान मंदिर भी यहा है |

भूतेश्वर नाथ जी


कैसे आया यह शिवलिंग नजर में :

भूतेश्वर नाथ  शिवलिंग की कथा : लोक कथा के अनुसार जमींदार शोभा सिंह के यहा खेत थे | एक शाम उन्हें एक टीले से शेर और सांड की आवाज आई | जब वे इस आवाज के आने की जगह पहुंचे तो यहा एक छोटा शिवलिंग उन्हें दिखाई दिया | शेर शक्ति की सवारी है और सांड भोले नाथ की | उन्होंने इसे महादेव का चमत्कार समझा और पूजने लगे | उनकी भक्ति और आपबीती पर गाँव वाले भी इस शिवलिंग का पूजन करने लगे |

समय के साथ इस शिवलिंग ने भी चमत्कार दिखने शुरू कर दिए , इसका आकार बढ़ने लगा | इस तरह यह विश्व भर में अपनी अलग पहचान बनाने लगा |

शिवलिंग पर दरार , अर्धनारेश्वर रूप   :

विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग भूतेश्वर नाथ की एक खास बात यह है कि इस बड़े शिवलिंग के बीच में एक दरार है जो इसके दो भाग बनाती है . भक्तो के अनुसार एक भाग शिव और दूसरा भाग पार्वती का रूप है . अत: इस शिवलिंग को अर्धनारेश्वर शिवलिंग भी कहा जाता है .

हमने पहले इसकी रहस्मय कथा में आपको बताया था कि यहा शिव की सवारी सांड और माता पार्वती की सवारी शेर की एक साथ आवाज सुनाई दी थी , अत: इस शिवलिंग पर महादेव और माँ पार्वती दोनों का ही वास है . 

भूतेश्पवर नाथ शिवलिंग की यात्रा कैसे करे 

\

दोस्तों यह शिवलिंग छत्तीसगढ़ राज्य  में है . आप इसकी फोटो से देख सकते है कि यह बड़ा ही विशालकाय है . 

यदि  आप इस शिवलिंग के दर्शन करने जाना चाहते है तो सबसे पहले यह जान ले कि इस शिवलिंग के पास कौनसे बड़े शहर है . 

भूतेश्वर नाथ शिवलिंग से रायपुर की दुरी - 90 किमी 

रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है. यहा तक आप रेलमार्ग , वायुमार्ग या सड़क मार्ग से आसानी से आ सकते है . इसके बाद आपको रायपुर के दक्षिण में जाने वाली रोड से जाना होगा  जो राजिम और पदुका होते हुए गरियाबंद मुख्यालय तक जाती है . 

Post a Comment

Previous Post Next Post