तलघर ( बेसमेंट ) के लिए वास्तु शास्त्र टिप्स
Basement Se Jude Vastu Tips Aur Niyam आज कल बड़े शहरो में पार्किंग के हिसाब से या गोदाम के हिसाब से घरो में तलघर (Basement) बनाये जा रहे है | वास्तु विज्ञान के अनुसार तो घर में तलघर (बेसमेंट ) का होना सही नही माना जाता है | यह जमीन में अन्दर बनता है जो सूर्य के प्रकाश और अच्छी हवा से वंचित रह जाता है | यही कारण है की इस जगह सकारात्मक उर्जा की कमी हो जाती है | ऐसी जगह ज्यादा रहने से आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है |
>> घर के बेडरूम में है अटैच बाथरूम तो तुरंत कर ले ये 5 उपाय
यदि फिर भी तलघर आपको बनाना है तो ध्यान रखे बेसमेंट के लिए वास्तु शास्त्र में बताये गये नियम |
तलघर में हल्के रंगों का प्रयोग करे और गहरे रंगों से बचे | आप हल्का गुलाबी और हरा रंग काम में ले सकते है |
बेसमेंट के मुख्य द्वार पर वास्तु के अनुसार शुभ पेड़ पौधे लगाने चाहिए , जैसे तुलसी, गुलाब आदि | ये पौधे सकारात्मक उर्जा को बढ़ाएंगे |
>> घर में रखे ये 7 शुभ चीजे , कभी धन की कमी नही आएगी
दिशा :- उत्तर या पूर्व दिशा में ही बेसमेंट बनवाए या फिर ईशान कोण में इसका निर्माण शुभ फलदायी बताया जाता है . कभी भी इसे दक्षिण दिशा में ना बनवाए .
किस दिशा में कैसा उपयोग
बेसमेंट को कुछ हद तक रोड लेवल के ऊपर रखें। पूरे प्लॉट को कवर करने वाला बेसमेंट उचित होता है। अगर बेसमेंट से आने वाली वास्तु दोषों को शांत करना है तो आपको इसके हर भाग पर विशेष ध्यान देना होगा .
तलघर की दक्षिण-पश्चिम दिशा का उपयोग भारी सामान या स्टोरेज के लिए किया जाना चाहिए | उत्तर- पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी भाग नौकरों के रहने या कार पार्किंग के लिए उपयोग किया जाना चाहिए।
बेसमेंट में खिड़कियाँ
बेसमेंट धरती के अन्दर की जगह होती है जहाँ दुसरे कक्षों के मुकाबले ज्यादा अँधेरा होता है . जितना अँधेरा उतनी ही नकारात्मकता . अत: बेसमेंट के निर्माण के समय यह जरुर ध्यान रखे की ज्यादा से ज्यादा खिड़कियाँ इसके अन्दर हो . इससे अधिक उजाला और प्राकृतिक हवा इसमे प्रवेश कर सके .
बेसमेंट का प्रवेश द्वारा
बेसमेंट की एंट्री पर अच्छी सकारात्मक शक्तियां आपका स्वागत करे , इसके लिए आप बेसमेंट की एंट्री पर विंड चाइम (Wind Chime Benefits in Hindi ) जरुर लगाये जिसकी मधुर आवाज से नेगेटिविटी दूर सके .
जप तप के लिए अच्छा स्थान
यह जमीन के निचे एक शांत जगह है जिसमे आप माला से मंत्र जप कर सकते है | यहा सिद्धि मिलना सुलभ माना जाता है |
सारांश
- तो मित्रों यदि बहुत ही जरुरी है तो बेसमेंट का निर्माण आप करवा सकते है पर इस आर्टिकल को लिखने का उद्देश्य सिर्फ यही है कि आप पहले जान ले कि वास्तु अनुसार घर का बेसमेंट कैसा होना चाहिए . आपको उसमे किन बातो का ध्यान रखना होगा . कैसे आप तलघर के वास्तु दोषों को शांत करने के लिए उपाय काम में ले सकते है .
Post a Comment