बार बार हो रहा है नुकसान तो करे ये पांच काम , मिलेगा फायदा
कई बार अच्छी मेहनत और मेहनती सोच रखने के बाद भी नुकसान होना बंद नही होते है . इसके बहुत से कारण हो सकते है जैसे जातक का ग्रह दोष , वास्तु दोष, ज्योतिष शास्त्र में नक्षत्रो का बिगड़ा गणित या फिर कुछ और .
कहते है नसीब के खराब होने पर हम चाहे कितनी भी मेहनत कर ले परिणाम अच्छे नही मिलते है . यदि ऐसी ही कोई समस्या आपके साथ भी आ रही है यह तो पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी .
आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे उपाय बताने वाले है जो बार बार हो रहे नुकसान को कम करने में आपकी मदद करेंगे.
खराब किस्मत से हो रहे नुकसान से बचाए ये पांच उपाय
5 Upaay Jo Badhaye Ghar Me Positive Energy
घर का प्रवेश द्वार का ध्यान रखने से भी हमें भाग्य का साथ मिल सकता है | जीवन में आ रही नाना प्रकार की समस्याओ को दूर हम कुछ कारगर उपाय से कर सकते है | आज हम इस वास्तु शास्त्र की पोस्ट के माध्यम से आपको बता रहे है की बार बार हो रहे नुकसान से बचने के लिए आपके घर का प्रवेश द्वार कैसे आपकी मदद कर सकता है | करे ये कारगर उपाय और दूर करे अपनी समस्याए …….
1.एकादशी , पूर्णिमा और शुभ दिनों पर घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाये और गौ माँ के शुद्ध घी का दीपक संध्या के समय जलाये । यह माँ लक्ष्मी को घर में Invite करता है |
2. घर के प्रवेश द्वार अशोक के पत्तो की वंदनवार हर सात दिन में एक बार लगाते रहे | साथ ही मुख्य दरवाजे के सामने विंड चाइम (wind chimes) लगाये । इसकी मधुर आवाज से घर में खुशनुमा Atmosphere बनता है |
3.घर के प्रवेश द्वार पर माँ तुलसी जी का पौधा होना चाहिए साथ ही आप चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई के अनुसार मनी प्लांट , गुलाब और अन्य सुन्दर पुष्पों के गमले लगाये | यह घर की सुन्दरता तो बढ़ाते ही है और सकारात्मक शक्तियों को भी बढ़ाते है |
4. हमारे घर का मुख्य द्वार पर पूरी सफाई का ध्यान रखें। यह जितना गन्दा और कबाड़ से भरा होगा उतना ही Negative Energy (नकारात्मकता ) को अपनी तरफ आकर्षित करेगा | इसे स्वच्छ रखे और हो सके तो हर दिन पानी से धोये |
5. घर के मुख्य द्वार पर हिन्दू धर्म के शुभ प्रतीक का चित्रण करे जैसे स्वस्तिक, ऊँ | इन्हे हर दिन पूजा से पहले धूप दिखाए जिससे की यह जाग्रत हो सके | ये जाग्रत होकर अपनी शक्ति से नकारात्मक शक्तियों को घर से दूर करते है और Positive Energy घर में लाते है |
6. सुबह जल्दी नहा कर , साफ़ कपडे पहने और एक लोटे में शुद्ध जल , थोडा गंगा जल , 2 बतासे , लौंग और थोड़े काले तिल डाल कर किसी मंदिर प्रांगण में स्तिथ पीपल के पेड़ की जड़ो में यह पानी डाल दे . ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का मंत्र बोलते बोलते इसके साथ परिक्रमा नंगे पैर करे और अपनी बुरे समय को दूर करने की विनती करे .
पूजा पाठ में बचे ऐसी छोटी मोटी गलतियों से , पूण्य की जगह मिलता है दोष
सारांश
- दोस्तों किस्मत जब बुरी होती है सभी अच्छे किये काम भी गलत साबित होने लगते है . आप कितनी भी मेहनत कर ले परिणाम अच्छे नही आते है . अत: यहा हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे है जो बुरी किस्मत को सही करने में आपकी मदद करेंगे .
Post a Comment