घर के बेडरूम में है अटैच बाथरूम तो तुरंत कर ले ये 5 उपाय
Vastu Rules For Attached Bathroom in Hindi
वास्तु शास्त्र में बताया गया है की घर का बाथरूम (Bathroom and Urinal ) सबसे गन्दी जगहों में से एक है जिसे घर के किसी कोने में ही होना चाहिए | यहा सबसे ज्यादा नकारात्मक उर्जा (Negative Energy ) का वास होता है | पर हम आज मॉडर्न समय में जगह की कमी और शहरीकरण से प्रभावित होकर हम बेडरूम में अटैच बाथरूम बनवा रहे है |
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे बाथरूम घर के वास्तु के हिसाब से गलत होते है पर सुविधा और कम जगह हो देखते हुए यह घर के कमरे के साथ जोड़े ही जा रहे है .
यदि आपके घर में भी अटैच बाथरूम (Attach ) है तो यह पोस्ट जरुर ध्यान से पढ़े और बताये गये उपायो का पालन करे | इससे घर में बढ़ रहे नकारात्मक प्रभाव कम होने लगेंगे |
बाथरूम में रखे नमक की कटोरी
नमक नकारात्मक शक्तियों को अपने अन्दर समाहित करने की शक्ति रखता है | अपने घर में बसी नकारात्मकता को दूर करने के लिए आप अटैच बाथरूम में एक नमक से भरी कटोरी रख दे | कुछ दिन बाद इस नमक को फिर से बदल ले | अटैच बाथरूम से होने वाले दुष्प्रभावो को यह नमक काफी हद तक कम करता है |
पढ़े :- नमक के चमत्कारी टोटके
बाथरूम में रखे सफाई
कहते है जितना बाथरूम गन्दा होगा या उसमे से बदबू आएगी , उतनी ही नकारात्मकता बढेगी | अत: बाथरूम को साफ रखे और फ्लश करते रहे | ओदोनिल की टिकिया का प्रयोग कर भी दुर्गन्ध को दूर किया जाता है |
बाथरूम का दरवाजा रखे बंद
जहा तक हो सके अटैच बाथरूम का दरवाजा बंद ही रखे अन्थया वहा से नेगेटिव एनर्जी आपके बेडरूम में आने लगेगी | जब जरुरत हो तब ही गेट खोले और फिर बंद कर दे |
पति पत्नी के बेडरूम से जुड़े वास्तु नियम और बाते
बाथरूम का रंग और टाइल्स
अटैच बाथरूम में सौम्य रंगों का ही प्रयोग करे | भड़काऊ रंगों से दूर रहे | हो सके तो टाइल्स का रंग भी हल्का सफ़ेद ही रखे |
उम्मीद है आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी अत: इसे अधिक से अधिक शेयर करे जिससे इस जानकारी का सब लाभ उठा सके |
कैसा हो घर का रंग , जाने वास्तु टिप्स से
लीड को रखे बंद
अटैच बाथरूम में इस बात पर भी जरुर ध्यान देना चाहिए कि नही काम आने पर आप टॉयलेट की लीड को ढक कर रखे . यदि लीड खुली रहेगी जो गन्दी बदबू बाहर कमरे में आती रहेगी जो कमरे में रहने वालो पर अपने नेगेटिव असर डालेगी .
बाथरूम में रखे सकारात्मक उर्जा के पौधे
अटैच बाथरूम में आप कुछ इंडोर प्लांट लगा कर रखे . ये प्लांट बाथरूम की सुन्दरता को तो बढ़ाएंगे ही साथ ही बाथरूम की नकारात्मकता को भी सोख लेंगे . इससे कमरे में अटैच बाथरूम के दोष भी कम हो जाते है .
ऐसे पौधो में आप स्नेक प्लांट , स्पाइडर प्लांट लगा सकते है . ऐसे पौधो को ना के बराबर सूर्य की रौशनी चाहिए .
सारांश
- तो मित्रों इस वास्तु से जुड़े लेख में हमने बताया कि घर में यदि अटैच बाथरूम है तो किस तरह की परेशानियों का हमें सामना करना पड़ता है . साथ ही वास्तु उपाय जिससे की आप ऐसे दोषों को दूर कर सकते है . आशा करता हूँ की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा .
Post a Comment