विंड चाइम लगाये तो ध्यान रखे ये बाते
आजकल वास्तु शास्त्र और चीनी वास्तु शास्त्र फेंग शुई लोगो में बहुत प्रसिद्ध हो चूका है | सभी यह चाहते है की उनके घर , ऑफिस में सही उर्जा का वास हो | इसके लिए वे घर में कछुआ , मछली , विंड चाइम आदि चीजो का सही तरीके से प्रयोग करते है | फेंगशुई टिप्स से आप सभी जरुरी उपाय अपने आस पास में लागु कर सकते है | आज हम आपको विंड चाइम से जुड़े नियम और ध्यान में रखने योग्य बाते बताएँगे |
यह घर के भीतर सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाने में बेहद कारगर सिद्ध होते हैं। इनकी आवाज मधुर होती है जो सुनने वाले को प्रसन्नता देती है |
विंड चाइम में जरुरी बाते
Vastu Tips for Wind Chime , अब चलिए जानते है कि वास्तु और फेंग शुई के अनुसार किस दिशा में और कैसे विंड चाइम को लगाने से अच्छे परिणाम प्राप्त होते है .
>>विंड चाइम ऐसी जगह लगाये जिसके निचे ना तो कोई बैठे और ना ही निचे से गुजरे.
>>आर्थिक रूप से मजबूती के लिए 6, 7, 8 और 9 रॉड या घंटियों वाली विंड चाइम लगाएं।
>>विंड चाइम से निकलने वाली आवाज मधुर होनी चाहिए | यदि कर्कश हुई तो यह नकारात्मक उर्जा लाएगी |
>>सिरेमिक की विंड चाइम को हमेशा दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पूर्व या केंद्र में लगाना सही रहता है |
>>उत्तर-पश्चिम दिशा में यदि पीली विंड चाइम लगायेंगे तो जॉब में प्रमोशन होगा |
>>समृद्धि लाने के लिए 7 व 8 रॉड या घंटियों वाली विंड चाइम लगाएं।
>>5 रॉड वाली विंड चाइम को लगाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
>>यदि लकड़ी की विंड चाइम है तो उसे आप दक्षिण या दक्षिण पूर्वी में लगाये , इससे आपको ज्यादा अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे . दक्षिण पूर्वी में इसे लगाने से यह आर्थिक फायदे देती है और यदि आप इसे दक्षिण दिशा में लगाते है तो आपको यश और उन्नति प्राप्त होती है .
>> यदि आपके घर में पूजा घर है तो आप वहा भी जरुर हैंगिंग विंड चाइम लगाये , इससे मंदिर की सकारात्मक शक्ति बढती है और अच्छे परिणाम देखने को मिलते है .
तो आपने जाना कि फेंगशुई के अनुसार विंड चाइम अच्छा भाग्य , उन्नति और भाग्योदय के अवसर पैदा करती है .
हर घर में सकारात्मक संगीत देने वाली विंड चाइम होनी चाहिए .
Post a Comment