घर में कछुआ रखने के लाभ
Benefits of Tortoise in Home . यदि हम फेंगशुई या फिर भारतीय धार्मिक शास्त्रों की माने तो घर या ऑफिस में कछुआ रखना अति शुभकारी माना गया है | इसे रखने से घर के परिवार के सदस्यों की उम्र में बढ़ोतरी होती है , साथ ही साथ घर में सुख शांति बढती है | इससे पहले हमने आपको कछुए से बनी अंगूठी पहनने के फायदे बताये थे .
हिन्दू सनातन धर्म के आधार पर कछुआ के रूप में भगवान विष्णु ने कच्छप अवतार लिया था जिसे कूर्म अवतार के नाम से भी जाना जाता है | अत: रोजगार की जगह या अपने मकान में सुख-समृद्धि और खुशियाँ बढ़ाने के लिए कछुआ रखना मंगलकारी होता है |
चीन के वास्तु फेंगशुई में भी कछुए को बहुत शुभ माना गया है .
कछुआ लम्बे समय तक जीवित रहने वाला एक शांत जीव है | आप कछुए की फोटो या फिर अष्टधातु से निर्मित कछुए को भी घर के मंदिर में रख सकते है | ध्यान रखे कछुआ पानी से भरे पीतल या अष्टधातु के पात्र में ही रहे |
Photo : Aajtak |
कछुए को कभी ना रखे बेडरूम में :
विशेष ध्यान रखे की कछुए को कभी भी बेडरूम में ना रखे | इससे घर में उल्टा प्रभाव पड़ सकता है | इसे आप घर के उत्तर दिशा की तरफ रखे | यह दिशा ही कछुए की मूर्ति रखने की सबसे अच्छी जगह है .
इसके लिए सबसे अच्छी जगह घर में पूजाघर या फिर ड्राइंग रूम ही है .
कछुए की मूर्ति को हमेशा पानी में रखे
आपको यह जरुर ध्यान रखना है कि कछुए की मूर्ति को आप जिस पात्र में रख रहे है उसमे पानी भरा हो , कछुए को कभी भी खाली पात्र में ना रखे . पानी में रखा कछुआ ही सही परिणाम देता है .
घर में कछुआ रखने के विशेष फायदे :
Benefits of Tortoise in Hindi
१) घर के सदस्यों की उम्र में बढ़ोतरी होती है क्योकि कछुआ भी लम्बी उम्र का जीव जंतु है |
२) घर में शांति बनी हुई रहती है क्योकि कछुआ शांत प्राणी है |
३) घर पर किसी भी तरह की काली नजर नही लगती |
४) कछुआ रखने से बीमारियाँ उस घर में नही आती है |
५) चाइना के वास्तुशास्त्र फेंग शुई के अनुसार कछुआ रखने से घर में नकारात्मक उर्जा कम होती है और सकारात्मक उर्जा में बढ़ोतरी होती है |
६ ) यदि आप अष्टधातु का कछुआ घर में रख रहे है तो ध्यान रखे उसके लिए पात्र भी अष्टधातु का ही हो और उसमे पानी डाल कर रखे . इस तरह के कछुए को इच्छापूर्ति वाला कछुआ भी कहते है .
७ यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा से भी कछुआ घर में रख सकते है . इसके लिए फेंग शुई में एक विशेष कछुआ बताया गया है . इस कछुए की पीठ पर इसका बच्चा बैठा होता है .
यदि इस तरह का कछुआ आप अपने घर में लाते है तो इससे आपको संतान प्राप्ति के अवसर प्राप्त हो जाते है .
>> फेंग शुई के अनुसार विंड चाइम लाता है अच्छी किस्मत और तरक्की
>> घर में रखी ये तीन चीजे , खोलती है किस्मत के द्वार
>>मनी प्लांट करा देगा फायदे की जगह नुकसान , यदि ये बाते ध्यान नही रखेंगे तो
Post a Comment