शिव पुराण के कारगर उपाय


Shiv Puran Me Bataye Gye Chamtkari Upay . शिव की महिमा ज्ञान रूपी गंगा है शिव महापुराण | इसमे अथाय ज्ञान समाया हुआ है | शिवपुराण में हर समस्या का समाधान के कारगर उपाय बताये गये है | यह भी बताया गया है कि किस कार्य को संपन्न करने के लिए भगवान शिव को किस तरह से प्रसन्न किया जा सकता है। यदि कभी घोर संकट ने आपको घेर रखा हो और हर तरफ अन्धकार हो , तब शिव पुराण के उपाय आपका मार्ग दर्शन करेंगे |

शिव की महिमा और कथाओ के साथ इसमे जीवन में सुख प्राप्त करने के कई मार्ग और उपाय बताये गये है  . 

शिव पुराण के कारगर उपाय

शिव पुराण के उपाय

सुन्दर जीवन साथी की चाह के लिए

यदि आप बहुत सुन्दर जीवन साथी को चाहते है तो आप शिव पुराण में बताये उपाय के अनुसार शिवलिंग पर बेला का फूल अर्पित करके शिव पूजा विधि से वंदना करे |

अन्न भंडार

यदि घर में खाने पीने की कमी है तो घर में अन्न भंडार के लिए शिवलिंग की पूजा में जूही के पुष्प चढ़ाये |

यश की प्राप्ति

यदि आप अपनी कीर्ति नाम और यश की प्राप्ति करना चाहते है तो शिव पूजा में धतुरा और उसके पुष्प शंकर भगवान को चढ़ाये |

राशि और उनसे जुड़े मंत्र

shiv puran se bataye gye upaay

धन की प्राप्ति

यदि आप अमीर बनना चाहते है तो शिवलिंग पर आपको हरसिंगार के फूल चढ़ाने चाहिए

शीघ्र विवाह

विवाह में बाधा आ रही हो तो शीघ्र विवाह के उपाय में से एक है शिवलिंग का दूध और केशर से अभिषेक करे |

अकाल मृत्यु से बचाव

किसी दुर्घटना या अकाल मृत्यु से बचाव के लिए शिव महामृत्युञ्जय मंत्र का रुद्राक्ष की माला से जप करे |

सुखी जीवन के लिए उपाय

अपने घर या किसी शिवालय में रात्रि के समय शिवलिंग के पास एक शुद्ध देशी घी का दीपक जलाये और मंगल जीवन की कामना करे |

>> धन लाभ के लिए करे शिव पुराण में बताया गया यह आसान उपाय 

>> धन हानि से बचने के 5 उपाय ले काम में , बचने लगेंगे रुपए 

>> कपूर और लौंग का यह उपाय कर देगा आर्थिक संकट दूर

Post a Comment

Previous Post Next Post