रामचरितमानस की चौपाई से दूर करे दुर्भाग्य
दुर्भाग्य दूर करने के लिए रामचरितमानस की चौपाई
A Ramcharitmanas Chaupai To Remove Obstacles From Life : कलियुग काल में चित्रकूट की पवित्र भूमि पर गोस्वामी तुलसीदास जी ने हनुमान जी के सानिध्य में रामचरितमानस ग्रन्थ की रचना की थी जो बहुत प्रसिद्ध हुआ | इसमे राम की लीलाओ के साथ जीवन में काम आने वाले अचूक उपाय भी बताये गये है |
इसमे एक ऐसी चौपाई बताई गयी है जो मनुष्य के बड़े से बड़े दुर्भाग्य को दूर करने में सक्षम है | आइये जानते है इस रामचरितमानस की चौपाई और जप विधि के बारे में …..
>> मंगलवार के उपाय और टोटके जिनसे हनुमान जी करेंगे बेड़ापार
चौपाई 1
भव भेषज रघुनाथ जसु सुनहिं जे नर अरु नारि।
तिन्ह कर सकल मनोरथ सिद्ध करहिं त्रिसिरारि।।
भावार्थ
श्री रघुनाथ जी की महिमा और यश जन्म-मरण रूपी रोग की अचूक दवा है। जो पुरुष और स्त्री इसे सुनेंगे , उनके सभी मनोरथों को श्री राम जी सिद्ध करेंगे।
चौपाई 2
मंगल भवन अमंगलहारी
द्रवहु दशरथ अजर बिहारी
भावार्थ
मंगल करने वाले और अमंगलहारी श्री राम जो श्री दशरथ जी के पुत्र है , वो मुझ पर अपनी कृपा करे .
चौपाई 3
एहि महँ रघुपति नाम उदारा। अति पावन पुरान श्रुति सारा॥
मंगल भवन अमंगल हारी। उमा सहित जेहि जपत पुरारी॥1॥
भावार्थ
श्री राम जी का नाम बहुत उदार है , बहुत ही पावन और वेद पुराणों का सार है .
मंगल को करने वाले , अमंगल को हरने वाले , शिव और पार्वती जी जो नाम सदा जपते रहते है .
>> देवी लक्ष्मी को प्रिय है यह 5 चीजे , घर में रखे , कभी पैसो की कमी नही आएगी
ऐसे करें जाप
– हर दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद एक चोकी पर लाल वस्त्र बिछाये और श्री राम की मूर्ति या चित्र स्थापित करे
-भगवान श्रीराम के चित्र या मूर्ति को स्नान करा कर तिलक लगाएं और फिर अक्षत अर्पित करें। इन्हे पुष्प माला पहनाये | इसके बाद शुद्ध घी का दीपक जलाएं । भगवान श्रीराम को भोग भी अर्पित करें।
– अब शांत मन से तुलसी माला हाथ में लेकर इस चौपाई की 5 माला का जाप करें।
-जप समाप्ति के बाद करुणानिधान श्री राम से विनती करे की आपके सभी कष्टों को दूर करे ।
– संध्या के समय रामायण की घटनाओ का मनन करे जिसमे अंत में श्री राम की विजय होती है ।
Post a Comment