कुंडली के दोषों को दूर करने के लिए सूर्य से जुड़े उपाय


Bhagwaan Sury Se Jude Kuch chamtkari Upay

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है की जातक पर नव ग्रहों का प्रभाव रहता है | इसमे सूर्य और शनि देव ऐसे ग्रह है जिनकी कृपा से बाकि ग्रह भी अच्छा प्रभाव देना शुरू कर देते है | हिन्दू धर्म में पंचदेव में गणेश जी, शिव जी, विष्णुजी, मां दुर्गा और सूर्यदेव शामिल हैं। सूर्य साक्षात दिखाई देने वाले भगवान माने जाते हैं । मान्यता है कि रोज सुबह जल्दी उठकर सूर्य के दर्शन करने और जल चढ़ाने दिन भर कल्याण होता है ।

>> मंगलवार के उपाय और टोटके जिनसे हनुमान जी करेंगे बेड़ापार

kundali ke dosho ko dur karne ke upay


यहां जानिए सूर्य देव से जुड़ी कुछ खास बातें…

(*) घर या ऑफिस में लगाये सूर्यदेवता की फोटो

अगर आप सूर्यदेव को प्रसन्न करना चाहते है तो घर या ऑफिस में ऐसी सूर्य देवता की मूर्ति लगाये जिसमे वो अपने सात घोड़ो के रथ में सवार हो | ऐसी फोटो के रोज दर्शन करने से सकारात्मकता बढती है । यह आपको अपने लक्ष्यों के प्रति चलते रहने को प्रेरित करती है ।

>> देवी लक्ष्मी को प्रिय है यह 5 चीजे , घर में रखे , कभी पैसो की कमी नही आएगी

>>विवाह में बाधा निवारण के उपाय काम में

(*) रोज दे सूर्य भगवान को अर्ध्य

सुबह ब्रहम मुहूर्त में उठकर अपने नित्य कार्य पूर्ण कर ले | नहाने के बाद सूर्योदय पर ताम्बे के लोटे से सूर्य भगवान को जल से र्ध्य मंत्र जप के साथ दे । इस जल में थोडा से चावल , रोली पुष्प की पत्तिया डाले तो बहुत अच्छा होगा |

bhagwaan surya ko jal se  ardhya

(*) सूर्य के लिए करें इन चीजों का दान

सूर्य ग्रह के साथ अन्य ग्रहों की कृपा प्राप्ति के लिए कुछ विशेष दान अपनी सामर्थ्य के अनुसार करने चाहिए |

~अन्न दान के रूप में गेंहू और चावल का दान किसी गरीब ब्राह्मण को करे |

~पीले और लाल रंग के नए वस्त्रों का दान किसी गरीब व्यक्ति को करें।

~ गुड़ , तांबे के बर्तन, पीली दाल का भी दान करना अशुभ ग्रहों को शुभ बनाता है ।

~ मंदिरों में सूर्य यंत्र भेट करे |

>>वास्तु शास्त्र में झाड़ू से जुड़ी रोचक बाते जो लाती है समृधि

>> वास्तु में इन आठ दिशाओं का महत्व और जुड़े उपाय

>>बच्चो की अच्छी पढाई के लिए काम में ले यह वास्तु टिप्स 

>>वास्तु दोष को शांत करने वाले मंत्र -VASTU MANTRA IN HINDI

>>शकुन शास्त्र से जाने कौनसे संकेत होते है शुभ

Post a Comment

Previous Post Next Post