चीनी वास्तुशास्त्र फेंग शुई

What is Feng Shui in Hindi || Importance of Feng shui . पिछले दस पन्द्रह सालो में देश विदेश में चीन का वास्तुशास्त्र फेंग शुई (Feng Shui) का प्रचलन बहुत अधिक बढ़ गया है | फेंग शुई दो चीनी शब्दों से बना है जिसका अर्थ वायु जल होता है | वायु और जल से सम्बंधित चीजे , जानवर , और पेड़ पौधे लगाकर इस वास्तुशास्त्र में घर में , ऑफिस में बरकत और समृधि लायी जाती है | फेंगशुई की मान्यता है की व्यक्ति के आस पास यदि वातावरण सकारात्मक उर्जा का रहता है तो उसके जीवन में भी अपार खुशियाँ आती है |

Kya hai fengshui


फेंगशुई किस नियम पर कार्य करता है

फेंग शुई के सभी नियम का आप विश्लेषण करेंगे तो आप पाएंगे की इन नियमो का मुख्य कार्य घर , ऑफिस और व्यक्ति के आस पास के क्षेत्र में सकारात्मक उर्जा को बढ़ाना और नकारात्मक उर्जा को कम करना है | यह नियम इस बात पर भी जोर देता है की मनुष्य की आँखे मन और कर्ण यदि सुखद रहेंगे तो वो उमंग भरा जीवन व्यतीत करेगा |

अच्छी उर्जा पाकर व्यक्ति अच्छे कार्यो की तरफ बढ़ता है और वैभव और सफलता पाता है |

फेंगशुई वास्तुशास्त्र में क्या क्या काम में लेते है

फेंग शुई में मुख्य पवित्र चीजे जो समृधि और सकारात्मक उर्जा लाती है , निचे दी जा रही है

1 कछुआ या कछुए की धातु की मूर्ति (Tortoise Idol )

2) मछलियों का आशियाना या एक्वेरियम (Aquarium )

3) धातु के तीन सिक्के (Three Coins )

4) बांस और मनी प्लांट (Bamboo and Money Plant )

5) लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha )

Laughing Buddha


6) ड्रैगन मूर्ति (Dragon Idol )

7) नदी झरने का चित्र (River Painting )

8 ) नमक (Salt )

9) विंड चाइम (Wind Chime )

इन सभी चीजो को सही नियम से प्रयोग में लेके चीनी वास्तुशास्त्री फेंग शुई से जीवन में खुशियाँ लाते है |

Post a Comment

Previous Post Next Post