घर के मुख्य द्वार पर लगाये ये चीजे , होगा मंगल ही मंगल
Vastu Shastra Ke Anusar Ghar Ke Mukhya Dwar Par Kya Lagaye
घर का मुख्य द्वार पेड़ के उस जड़ की तरह है जो पुरे पौधे का पोषण करता है | अत: यदि आप वास्तु नियम अनुसार घर के मुख्य द्वार का विशेष रूप से ध्यान रखेंगे तो इसका लाभ पुरे घर और उसमे रह रहे सदस्यों पर पड़ेगा | इसलिए कुछ ऐसी चीजे बताई गयी है जो यदि आप घर के मुख्य द्वार पर लगाते है तो वे चीजे घर में नकारात्मक शक्तियों को प्रवेश नही करने देती | आइये जानते है कि वे कौन कौन सी चीजे है |
वन्दनवार
घर के द्वार पर किसी मांगलिक कार्य या उत्सव या त्यौहार के समय वन्दनवार लगाने की प्राचीनकाल से परम्परा है | यह वन्दनवार अशोक या आम के पत्तो से बनाई जाती है | इसे लगाने से यह नकारात्मक उर्जा को दूर और सकारात्मक उर्जा को घर में प्रवेश कराने में सहायक होती है | देवी देवता ऐसे घरो में खिचे चले आते है जहा द्वार पर वन्दनवार बंधी रहती है |
स्वास्तिक
घर के मुख्य द्वार के बीचो बीच हिन्दुओ का पवित्र प्रतीक स्वास्तिक लगाने से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है | घर में सुख शांति का वास होता है | यदि घर में वास्तु दोष है तो वो दूर होते है |
त्रिशूल , ॐ
इनके अलावा त्रिशूल , ॐ आदि के प्रतीक भी घर के मुख्य दरवाजे के पास लगाने से बुरी शक्तियाँ घर में प्रवेश नही कर पाती है और घर में सुख शांति का वातावरण रहता है | त्रिशूल पर विशेषकर शिव जी और माता रानी का आशीर्वाद रहता है .
>> अपनी तिजोरी को कैसे रखे भाग्यशाली - जाने वास्तु टिप्स
>> घर के मंदिर में वास्तु के अनुसार ध्यान रखने वाली बाते
पञ्चमुखी हनुमान फोटो
भगवान श्री हनुमान घर के रक्षक होते है . यदि आपने घर के मुख्य द्वार पर इनकी फोटो लगा रखी है तो यह वास्तु के नियमो से बहुत ही अच्छा फल लाती है . आपके घर को किसी की बुरी नजर नही लगती और ना ही आपके घर पर कोई टोना टोटका काम करता है .
बस आपको यह ध्यान रखना है कि रोज इस फोटो की पूजा अर्चना जरुर करे तो मंगल की कामना करे .
डिसक्लेमर : -
यहा बताये गये लेख में जो जानकारी आप पढ़ रहे है उसकी सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नही है . यह हम ज्योतिष , वेब आर्टिकल और पंडितो के हिसाब से बता रहे है . यह जानकारी सिर्फ सुचना के उद्देश्य से डाली गयी है . व्यक्ति अपने विवेक का प्रयोग करे और इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी.
>> तुलसी जी का पौधा और ध्यान रखने योग्य बाते
>>वास्तु के अनुसार 8 बातें जो लाती है दुर्भाग्य
Post a Comment