देवी लक्ष्मी को प्रिय है यह 5 चीजे , घर में रखे , कभी पैसो की कमी नही आएगी


Goddess Lakshmi Likes These 5 Things Most

जीवन में धन सबकुछ तो नही है पर धन से बहुत कुछ पाया जा सकता है | धन जीवन को सहज बनाता है | हर व्यक्ति चाहता है की उसके पास धन हो धन की लक्ष्मी को प्रसन्न रखना चाहता है |

पुराणों में बताया गया है कि देवी लक्ष्मी धान धान की देवी है और उनकी कृपा से गरीबी दूर होती है और जीवन वैभवशाली बनता है .  

devi lakshmi ko 5 chije khush karti hai


हर व्यक्ति कोशिश रहती है की लक्ष्मी जी उनके घर में स्थाई निवास करे जिससे कभी भी उसके परिवार को धन की कमी ना हो | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बता रहे है की माँ लक्ष्मी को कौनसी चीजे अत्यंत प्रिय है | इन चीजो को घर के मंदिर में रखने से माँ लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती है और धन के आने के अवसर बढ़ जाते है

>> मोरपंख के चमत्कारिक टोटके और उपाय 

>>घर को बुरी नजर से बचाने के आसान उपाय टोटके

देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाली 5 चीजे , पूजा में जरुर ले काम में

श्री यन्त्रं (Shri Yantra ):

हिन्दू धर्म में यंत्र तंत्र और मंत्र का विशेष महत्व है | धन को अपनी तरफ आकर्षित करने वाला लक्ष्मी का प्रिय यंत्र श्री यन्त्रं है | घर के मंदिर में माँ लक्ष्मी की प्रतिमा के साथ एक श्री यंत्र जरुर रखना चाहिए | इसकी नित्य दिन विधि विधान से पूजा अर्चना करने से घर में आर्थिक समस्याए दूर हो जाती है |

shriyantra

कमलगट्टे की माला ( Kamalgatte Ki Mala ) :

लक्ष्मी जी को प्राय कमल के पुष्प पर विराजित देखा जाता है | उनके हाथो में कमल शोभायमान है | इसी कारण इनके अन्य नाम पद्यमा , कमला आदि है | माना जाता है की इनकी प्रतिमा के सामने कमलगट्टे की माला से लक्ष्मी के धन प्राप्ति मंत्र जप से सौभाग्य की प्राप्ति होती है |

दक्षिणावर्ती शंख ( Dakshinavarti Shankh ):

समुन्द्र में हुए समुन्द्र मंथन की पौराणिक कथा से माँ लक्ष्मी जी का अवतरण हुआ | साथ में यह दक्षिणावर्ती शंख भी निकला था | यह अत्यंत शुभ फल और भाग्योदय कराने वाला है | विष्णु लक्ष्मी पूजा में इनका विशेष प्रयोग करने से अन्न धन , सुख समृधि और हर सांसारिक सुख की प्राप्ति होती है |

चरण पादुका ( Charan Paduka ) :

लक्ष्मी जी के चरण पादुका को अत्यंत शुभ चिन्ह माना गया है | यह शुभ फल स्वरुप ऐश्वर्य, धन, पद आदि की प्राप्ति कराता है | इसे तिजोरी के पास भी लगाना शुभ माना जाता है |

Charan Paduka Lakshmi

वास्तुशास्त्र के हिसाब से तिजोरी से जुड़े नियम

कौड़ी ( Koudi ) :

लक्ष्मी जी को कौड़ी अत्यंत प्रसन्न करती है | जिस जगह आप रुपए पैसे रखते है , वहा इन कौड़ीयो को शुभ दिन स्थापित करे | इसे धनतेरस या दीपावली पर स्थापित करना अत्यंत शुभ माना जाता है | इसे या तो आप ऐसे ही रख दे या फिर लाल रेशमी कपड़े में डालकर रखे |

>>विवाह में बाधा निवारण के उपाय काम में

>> पीपल के टोटके और उपाय अपना कर समय को अपने पक्ष में कर ले 

>>शिव पुराण के कारगर उपाय अपनाकर किस्मत चमका ले



Post a Comment

Previous Post Next Post