आर्थिक तंगी दूूर कर देगा क्रिस्टल का कछुआ, जानें स्थापना से जुड़े नियम
Crystal Turtle Removes Economical Problems, Open way of economical growth .
आज के समय में वास्तु शास्त्र और चीनी वास्तुशास्त्र फेंग शुई के नियमो का महत्व अत्यधिक हो गया है | घर की बनावट और साज सज्जा में फेंग शुई के टिप्स और वास्तु शास्त्र के नियम काम में लिए जा रहे है | यह दोनों ही घर में बरकत और आर्थिक तंगी को दूर कर सकारात्मक उर्जा को बढ़ाते है |
हमने पहले बताया था की फेंग शुई में कछुआ को बहुत शुभ माना जाता है | घर में कछुआ पालने से कई फायदे मिलते है | साथ ही कछुए की अंगूठी भी मंगलमय बताई गयी है | यहा हम देखेंगे की क्रिस्टल का कछुआ किस तरह आपकी पैसो से जुडी समस्याओ को दूर करेगा | आइये जाने इसकी स्थापना और दिशा से जुडी बाते और नियम |>> वास्तु दोष दूर करने वाले 21 वास्तुशास्त्र के टिप्स
>>घोड़े की नाल के उपाय और फायदे
>>घर के मुख्य द्वार पर लगाये ये चीजे , होगा मंगल ही मंगल
क्रिस्टल का कछुआ स्थापना , दिशा और नियम
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो आपको कोई दूसरा नहीं, बल्कि क्रिस्टल से बना हुआ कछुआ रखना चाहिए। यह अच्छा भाग्य लाता है . इसे आप अपने व्यापार वाले स्थान या ऑफिस में लगा कर रखे .
फेंग शुई के अनुसार शुभ चीजे तभी अपना प्रभाव और चमत्कार दिखाती है जब आप उसे सही तरीके से प्रयोग करे और उसकी दिशा और उनसे नियमो को पूरा करे .
कछुए की दिशा Direction
इसे घर या ऑफिस की उत्तर दिशा ( North Direction) में रखें और मुंह अंदर की तरफ रहे। ध्यान रहे इसे किसी सूखे स्थान पर रखने की बजाय बर्तन में पानी भरकर रखा जाये तो यह ज्यादा प्रभावशाली होता है ।
यह ज्यादातर काम करने वाली मेज पर ही रखा जाता है .
यदि यह कछुआ क्रिस्टल का है तो बर्तन भी क्रिस्टल का ही होना चाहिए .
कछुए का मुंह किस दिशा में हो ?
अब जानिए कि कछुआ का मुंह किस दिशा में होना बहुत शुभ और अच्छे परिणाम लाता है . फेंग शुई के अनुसार यदि आप क्रिस्टल से बने कछुए का मुंह पूर्व दिशा में रखते है तो यह ज्यादा कारगर सिद्ध होता है .
>> तुलसी जी का पौधा और ध्यान रखने योग्य बाते
>>वास्तु के अनुसार 8 बातें जो लाती है दुर्भाग्य
>>वास्तु शास्त्र के हिसाब से शुभ वास्तु चिन्ह और प्रतीक
Post a Comment