रहम नजर साई भजन लिरिक्स
Mere Sai Sony Tv Serial Best Bhajan Raham Najar Sai Raham Najar Hindi Lyrics
एक कबाली और गजल की तर्ज पर साई बाबा का यह भजन बहुत ही प्यारा है . इसका संगीत दिल को छूने वाला है
गीतकार ने इस भजन के माध्यम से यह बताया है कि साई की कृपा मिल जाये , वही सब कुछ है .
इसके बाद गीतकार ने साई के रंग रूप के बारे में बताया है .
इसके बाद गीतकार ने इस गीत के माध्यम से बताया है कि सभी धर्मो का लक्ष्य एक उस परमपिता (सबका मालिक एक को ही पाना है )
पढ़े :- साई बाबा का गुरुवार व्रत कथा का महत्व और विधि
पढ़े :- भारत में प्रसिद्ध साई बाबा के मंदिर कौनसे है
Raham Najar Sai Raham Najar Hindi Lyrics
ना मांगू दुआ, ना चाहूँ मेहर,
ना मांगू दुआ, ना चाहूँ मेहर,
बस तेरा करम हो शामों शहर।
ना मांगू दुआ, ना चाहूँ मेहर
बस तेरा करम हो शामों शहर।
राही को दिखाए राह गुजर, बस एक नज़र तेरी एक नज़र।
ना मांगू दुआ, ना चाहूँ मेहर,
बस तेरा करम हो शामों शहर।
ना मांगू दुआ, ना चाहूँ मेहर
बस तेरा करम हो शामों शहर।
राही को दिखाए राह गुजर, बस एक नज़र तेरी एक नज़र।
रहम नज़र साई रहम नज़र
रहम नज़र साई रहम नज़र
रहम नज़र साई रहम नज़र
बाँधी तूने सर पर कफनी,
बाँधी तूने सर पर कफनी,
तन पर पहना है झोला, कोई फ़क़ीर है मस्त ये मौला, या बैरागी भोला।
कहाँ से आये जाये किधर,
कहाँ से आये जाये किधर,
ये तो है अमन की एक लहर।
राही को दिखाए राह गुजर, बस एक नज़र तेरी एक नज़र।
रहम नज़र साई रहम नज़र
रहम नज़र साई रहम नज़र
रहम नज़र साई रहम नज़र
बन्दे हैं हम सारे उसके,
बन्दे हैं हम सारे उसके,
सबका मालिक एक, श्रद्धा और सबुरी रखकर काम किये जा नेक।
कोई भी राह, कोई भी सफर,
कोई भी राह, कोई भी सफर,
उस तक पहुंचे हर एक डगर।
राही को दिखाए राह गुजर, बस एक नज़र तेरी एक नज़र।
रहम नज़र साईं रहम नज़र,
रहम नज़र साईं रहम नज़र,
रहम नज़र साईं रहम नज़र।
बन्दे हैं हम सारे उसके,
सबका मालिक एक, श्रद्धा और सबुरी रखकर काम किये जा नेक।
कोई भी राह, कोई भी सफर,
कोई भी राह, कोई भी सफर,
उस तक पहुंचे हर एक डगर।
राही को दिखाए राह गुजर, बस एक नज़र तेरी एक नज़र।
रहम नज़र साईं रहम नज़र,
रहम नज़र साईं रहम नज़र,
रहम नज़र साईं रहम नज़र।
विडियो भजन - रहम नजर साई , रहम नजर - Mere Sai Sony TV Show
Post a Comment