शिर्डी में दर्शनीय मुख्य जगह क्या क्या है ?
Famous Places in Shirdi Town .
दोस्तों शिर्डी एक छोटा सा गाँव है पर अब साई बाबा के भव्य समाधी मंदिर के कारण एक बड़ा सा क़स्बा बन चूका है . यहा हर साल करोडो भक्त आते है . शिर्डी में मुख्य दर्शनीय जगह (Famous Visiting Places in Shirdi ) कौनसी है , आपको जानकारी देने के लिए हम यह पोस्ट लिख रहे है .
साथ ही हम आपको उन प्रसिद्ध जगहों से जुडी मान्यताओ के बारे में भी बताएँगे .
यहा हम विस्तार से जानेंगे शिर्डी में साई बाबा से जुडी हुई जगहे जैसे लेंडीबाग़ , द्वारकामाई , गुरुस्थान , चावड़ी , खंडोबा मंदिर आदि के बारे में .
गुरुस्थान
Gurustan in Shirdi village .
गुरुस्थान का अर्थ है वो स्थान जो गुरु से जुड़ा हुआ है . यह शिर्डी में सद्गुरु साई बाबा से जुड़ी एक बहुत ही प्रसिद्ध जगह है .
संभवत यही वो जगह थी जिसके कारण साई बाबा सबसे पहले शिर्डी आये और अपनी गुरु की समाधी के सामने ध्यान मगन बैठे थे .
यहा एक नीम का पेड़ है . साई बाबा कहते थे कि उनके गुरु की समाधी इसी पेड़ के निचे है . इसी पेड़ के निचे साई ध्यान लगाया करते थे .
कहते है कि इस पेड़ के निचे एक सुरंग भी है . साई बाबा ने बताया इस सुरंग को बंद रहने दो क्योकि इस रास्ते में कई लोगो ने महासमाधी ले रखी है .
साई बाबा के आदेश पर ही इस सुरंग को फिर नही छेड़ा गया .
गुरुस्थान में आप एक चमत्कार आज भी देख सकते है . यहा जो दिव्य नीम का पेड़ है , उस पर एक शाखा ऐसी है जिस पर नीम की पत्तियाँ कडवी नही बल्कि मीठी लगती है .
ये मीठी पत्तियाँ सिर्फ उन्ही भक्तो को मिलती है जो बाबा के ह्रदय के करीब होते है .
यही कारण है कि जब भी आप शिर्डी जायेंगे , इस पेड़ के निचे लोगो की बहुत भारी संख्या देखेंगे .
ये सभी मीठी पत्तियों को पाने के इच्छुक होते है .
साई बाबा के लाइव दर्शन - Video Streaming Darshan
लेंडीबाग़ क्या है
Lendigbhag in Shirdi , A Garden place Related to Sai Baba .
बाग यानी की बगीचा , जहाँ तरह तरह के छोटे बड़े पौधे होते है . ऐसे पौधे सुन्दर फूलो से भरे होते है . साई बाबा ने इस बाग़ में बहुत से पौधे लगाये और उनकी देखभाल की .
साई बाबा जब तक शिर्डी में रहे तब तक वे इस लेंडीबाग़ में जाकर अपना बहुत सा समय इन पेड़ पौधो के साथ बिताते थे .
ऐसा माना जाता है कि साई बाबा को दिव्य और चमत्कारी औषधियो का बहुत ज्ञान था और वे इससे जुड़ी कई पेड़ इस लेंडी बाग़ में लगाते थे .
यहा के बड़ा सा पत्थर भी पहले था जिस पर बाबा बैठा करते थे , यह पत्थर आपने साई बाबा के साथ जरुर देखा होगा .
अब इस पत्थर को द्वारकामाई म्यूजियम में रख दिया गया है .
साई बाबा के प्रसिद्ध मंदिर कौनसे है ?
कैसे करे साई बाबा की पूजा अर्चना - पूजन विधि
खंडोबा मंदिर
Old Khandoba Temple in Shirdi Town . Know History and Significant of It .
यह शिर्डी का बहुत ही प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है . खंडोबा में भगवान शिव के ही एक रूप की पूजा अर्चना की जाती है .
साई सत्चरित्र में बताया गया था साई बाबा को नाम इसी मंदिर से प्राप्त हुआ था , एक बार इस मंदिर में नित्य पूजा अर्चना का काम करने वाले म्हाळसापती ने अकस्मात पहली बार साई बाबा को देखा तो उनके मुख से अपने आप ही ' आओ साई' निकल गया .
यह मंदिर समाधी मंदिर से सिर्फ 300 मीटर की दुरी पर है और इसका इतिहास भी 300 साल पुराना है .
कौन है खंडोबा :-
शिव के एक रूप मार्तंड भैरव का ही रूप खंडोबा के रूप में पूजा जाता है . एक कथा के अनुसार एक बार धरती पर दो राक्षस मल और मणी का आतंक फ़ैल गया था तब उनका संहार करने के लिए शिव ने मार्तंड भैरव का अवतार लेकर उनका वध किया .
मार्तंड भैरव हाथ में खड्ग लिए और घोड़े पर सवार है . महाराष्ट्र में वे कई जगह कुल देवता के रूप में पूजे जाते है .
यह मंदिर भी साई की लीलाओ से चित्रित है . यहा आपको महिल्सापति और साई बाबा की मूर्तियाँ भी मिल जाएगी .
द्वारकामाई
Dwarkamai Shirdi - Shelter of Sai Baba
शिर्डी में एक टूटी फूटी मस्जिद थी , साईं बाबा ने इसे अपना रहने का आश्रय बनाया . बाबा साई ने अपने सभी अधिक समय शिर्डी में इसी जगह काटे थे , वे रात को इसी में सोते और दिन में अपने भक्तो की समस्याओ को इसी जगह से सुलझाते थे .
इस मस्जिद का नाम कृष्ण नगरी द्वारका पर रखा गया , साथ ही इसमे माँ जो की सबसे बड़ी ममता की मूर्ति है को भी जोड़ा गया .
साई बाबा कहते थे कि द्वारकामाई सभी जीव जन्तुओ और हर तरह के व्यक्ति के लिए खुली है . यहा कोई छोटा बड़ा , उच्च नीच , अमीर गरीब नही है . यहा सभी सिर्फ एक ही पहचान के है कि वे उस मालिक के बच्चे है .
साई बाबा ने इसी द्वारकामाई में अखंड धूनी जला रखी थी जो आज भी अनवरत जल रही है . इसी की चमत्कारी पवित्र राख उड़ी ) से भी बड़े से बड़े रोगों को ठीक कर देते थे .
आज भी शिर्डी में द्वारकामाई एक म्युजियम की तरह साई बाबा से जुड़ी जरुरी चीजो को संभाले हुए है .
साई हेरिटेज विलेज
साल 2014 में एक काल्पनिक शिर्डी गाँव का एक मॉडल बनाया गया जो साई बाबा के ज़माने के शिर्डी को दिखाता है . यह समाधी मंदिर से सिर्फ 3 किमी की दुरी पर है .
इस साई हेरिटेज विलेज में जब आप प्रवेश करोगे तब आपको ऐसा फील आएगा कि आप 150 साल पुराने शिर्डी गाँव में आ गये है . यहा आपको द्वारकामाई , लेंडीबाग, चवडी , गुरुस्थान जब दिख जायेंगे .
साथ ही यहा कई पुराने प्रसिद्ध व्यक्तियों की मूर्तियो के रूप में झांकियां भी दिख जाएगी .
जैसा साई बाबा और बैजा बाई की झांकी , साई का आता पिसना , साईं जी का भिक्षा मांगना ...आदि
यह साई हेरिटेज विलेज सुबह 9 से लेकर रात को 11 बजे तक खुला रहता है . यहा एक व्यक्ति की टिकेट 150 रुपए के करीब है .
Wet N Joy Water Park
शिर्डी के पवित्र स्थलों को घुमने के बाद आप अपने परिवार को कुछ अलग हट कर आनंद के पल देना चाहते है तो फिर शिर्डी में ही आपको एक वाटर पार्क मिल जायेगा . यह है वेट एन जॉय वाटर पार्क .
यह शिर्डी समाधी मंदिर से सिर्फ 5 किमी की दुरी पर है .
यह बहुत ही अच्छा और रोमांचक वाटर पार्क है जहाँ आप स्लाइड कर सकते है , टोरनाडो एक्सपीरियंस कर सकते है .
हर तरह की उम्र के लोगो को यह आकर्षित करता है और हमेशा भरा रहता है .
प्रवेश का समय - सुबह 10 से शाम 6 तक
एंट्री फीस - 800 से 1200 रुपए के बीच (प्रति व्यक्ति )
सार
तो दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना शिर्डी में देखने लायक दर्शनीय स्थल जो साई बाबा से जुड़े हुए है . हमने पूरी कोशिश करी कि आपको एक एक जगह के बारे में अच्छे से बता पाए . जिससे की जब भी आप शिर्डी आये ये जगहे जरुर देखे .
आपको यह जानकारी कैसी लगी , कमेंट करके जरुर बताये . और यदि आप कोई हमने सुझाव देना चाहे तो हमने कांटेक्ट पेज पर बात कर सकते है .
ॐ साईं जय साई हर घर साईं .
Online Listen Sai Satcharitra Audio Chapters Mp3
Sai Baba Latest and Best Ringtones Mp3
Post a Comment