शिर्डी के आस पास दर्शनीय स्थल 

Best Visiting Tourist Places Near Shirdi Town  . 

दोस्तों महान संत और गुरु समान साई बाबा की नगरी शिर्डी है . हमने हमारे पहले के आर्टिकल में  आपको शिर्डी  में देखने लायक दर्शनीय स्थलो के बारे में बताया था . 

    आज हम बात करेंगे शिर्डी के आस पास देखने लायक धार्मिक और घुमने लायक जगहों के बारे में . ये सभी दर्शनीय जगहे शिर्डी से 200 किमी की दुरी में है . 

    इससे  फायदा यह होगा कि यदि आप कभी शिर्डी आते है तो आप इन जगहों पर घूम कर आ सके .

    तो चलिए जानते है शिर्डी गाँव के पास में पड़ने वाले प्रसिद्ध घुमने लायक दर्शनीय स्थलों के बारे में . 

    शनि शिंगणापुर मंदिर

    भारत के सबसे बड़े शनि मंदिर के रूप में शनि शिंगणापुर का नाम लिया जाता है . यह शिर्डी से सिर्फ 70 किमी की दुरी पर स्थित है .

    यहा शनि देव को लोग इतना मानते है कि किसी भी घर में दरवाजे या ताले नही है . 

    Shani Manir Shinganapur
    Photo : https://images.bhaskarassets.com

    इस मंदिर में खुले मैदान में शनि भगवान की स्वयंभू मूर्ति काले रंग की है . यह प्रतिमा  5 फुट 9 इंच ऊँची व 1 फुट 6 इंच चौड़ी यह मूर्ति संगमरमर के एक चबूतरे पर धूप में ही विराजमान है .

    शनिवार को और अमावस्या पर विशेष पूजा अर्चन की जाती है और हजारो भक्त शनिदेव जी के दर्शन करने दूर दूर से आते है . 

    नाशिक शहर 

    यह महाराष्ट्र राज्य का एक बहुत ही पौराणिक और धार्मिक शहर है . इस शहर का सम्बन्ध रामायणकाल से है . 

    इस शहर का नाम भी रामायण की एक घटना के आधार पर पड़ा है . यही वह स्थान है जहाँ लक्ष्मण ने शूर्पनखा की नाक को काटा था . 

    श्री राम , लक्ष्मण और माता सीता ने यहा बहुत दिनों तक वनवास काटा था . पंचवटी के नाम से यह जगह प्रसिद्ध है जिसका संबध सीता राम जी के वनवास से है .  इसी जगह से सीता जी का हरण रावण ने किया था . 

    नाशिक शहर दक्षिण की गंगा गोदावरी के तट पर बसा है . गोदावरी की भारत की पवित्र और धार्मिक नदियों में से एक माना जाता है . यहा कुम्भ मेला भी भरता है . 

     यहा आपको बहुत से मंदिर मिल जायेंगे . 

    श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर

    शिर्डी से 130 किमी की दुरी पर ही 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग नाशिक में स्तिथ है .

    Triyamkeshwar shivling nashik
    Photo : herzindagi.info

    यहा शिव जी विष्णु और ब्रह्मा के साथ तीन महाशक्तियों के रूप में विराजमान है . 

    पंचवटी 

    नासिक में गोदावरी नदी के किनारे यह बहुत ही सुन्दर प्राकृतिक जगह है जिसका सम्बन्ध रामायण काल के वनवास से है .  यह पांच बड़े पेड़ो से घिरी एक जगह थी इसलिए इसे पञ्चवटी कहा गया है . संस्कृत में वट का अर्थ पेड़ से है पञ्च का का अर्थ पांच से . 

    माता सीता राम और लक्ष्मण के साथ इसी जगह बहुत से साल वनवास के बिताये थे , यही वह जगह है जहाँ से माता सीता का रावण हरण कर लेता है. 

    Nasik Maharashtra

    यही नही इस शहर का नाम भी रामायण काल की ही देन है क्योकि इसी जगह लक्ष्मण ने शूर्पनखा की नाक काटी थी . इसलिए इस शहर का नाम नासिक पड़ गया . 

    यहा सीता गुफा नाम का बहुत ही सुन्दर और पौराणिक मंदिर बना हुआ है . 

    कालाराम मंदिर 

    यह भी नासिक पंचवटी का एक प्रसिद्ध मंदिर है . अपने नाम के अनुसार इस मंदिर में राम , सीता और लक्ष्मण जी की मूर्ति काले रंग की बनी हुई है . 

    Listen Download Sai Baba Top  Free Ringtones Mp3   

    Sai Baba Live Darshan From Samadhi Temple Video Streaming 

    सापूतारा

    शिर्डी के पास यह हिल स्टेशन बहुत ही प्राकृतिक सुन्दरता लिए हुए है . यदि आप शिर्डी साई बाबा के दर्शन करने के बाद नजदीकी हरे भरे पहाड़ो पर आना चाहते है तो सापूतारा आपके लिए बेस्ट जगह है . 

    शिर्डी से यह सिर्फ 150 किमी की दुरी पर है यानी की आप अपनी कार से सिर्फ 3 घंटे में यहा जा सकते है . 

    jagranimages.com
    Photo : jagranimages.com

    जबकि नाशिक से यह सिर्फ 92 किमी की दुरी पर है . इसलिए शिर्डी से नाशिक देखते हुए आप सापूतारा देखे . 

    यह गुजरात राज्य में पड़ता है और गुजरात का एकमात्र हिल स्टेशन है जो 1000 मीटर की ऊंचाई पर है . 

    Amruteshwar Temple

    शिर्डी के पास दर्शनीय स्थलों में से प्रमुख स्थल है यह शिव मंदिर . 

    यह शिव को समर्प्रित बहुत ही प्राचीन  मंदिर है जो रत्नवाडी में पड़ता है . यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है जो 1200 साल पहले बनाया गया था .  शिर्डी से इसकी दुरी 115 किमी की है . 

    यह मंदिर हेमाडपंत कला में बनाया गया है और दिखने में बहुत ही पौराणिक और भव्य लगता है .  इस मंदिर को काले और लाल पत्थरो से बनाया गया है .  

    अमृतेश्वर मंदिर अहमदनगर शिर्डी


    इस मंदिर के पास ही एक पवित्र कुण्ड भी जिसके पानी से लोग अपने हाथ पैर धोते है .


    अमृतेश्वर मंदिर कुण्ड

    टाइगर वेल्ली 

    Tiger Valley Near Shirdi शिर्डी से 215 किमी की दुरी पर खंडाला में टाइगर वेल्ली नाम की रोमांचक जगह है . यह हरे भरे पेड़ो से सजी बहुत ही रमणीय और प्राकृतिक जगह है जहाँ असीम शांति है . 

    Tiger Valley Near Khandala and Shirdi
    Photo : https://www.tripadvisor.in

    यदि आप सेल्फी के शौकीन है तो यह जगह  Best Tourist Places Around Shirdi में आती ही है . 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    दोस्तों इस तरह आपने भारत इस आर्टिकल में जाना Top Famous Places to Visit Near Shirdi Temple . 

    आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट ( शिर्डी के आस पास दर्शनीय स्थल कौनसे है ? ) अच्छी लगी होगी . यदि आप भी किसी अन्य प्रसिद्ध जगह  के बारे में जानकारी देना चाहते है तो हमें ईमेल कर सकते है . 

    हमें ईमेल करे - factniks@gmail.com 

    साई बाबा का गुरूवार व्रत और करने का तरीका 

    Free Sai Baba Ebooks , PDF Books Documents  Download 

    साई बाबा को वास्तविक फोटो में देखे - Sai Baba Original 15 Photos  

    साई बाबा का लेटेस्ट चमत्कार जब द्वारकामाई की दीवार पर उभर आई साई की छवि 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post