अद्भुत यौगिक थे बाबा साई
Sai Baba Ka Yog Gyan .
क्या आप जानते है कि साई बाबा बहुत बड़े योग के ज्ञाता थे . वे अपनी योग क्रियाओ को इस तरह करते थे कि देखने वालो को अपनी आँखों पर यकीं नही होता था .
Sai Baba Yog Acts बाबा साई बड़े ही प्रभावशाली और विलक्षण योगी थे . वे ऐसी यौगिक क्रियाये करते थे जो आज के समय करना किसी के वश की बात नही है .
बाबा साई कई यौगिक क्रियाओ के जानकार थे जिसमे से था खंडयोग | साई सत्चरित्र में पेज 57 में बताया गया है कि एक बार साई नाथ ने अपने शरीर के अंगो को अलग अलग करके बिखेर दिए थे | लोगो ने जब देखा की बाबा साई नाथ के शरीर के टुकड़े इधर उधर बिखरे पड़े है तो वो सोचने लगे की किसी ने साई बाबा की हत्या कर उनके शरीर के टुकड़े करके बिखेर दिए है |
अगले दिन साई बाबा बिलकुल ठीक मस्जिद में बैठे हुए थे |
यह सब बाबा की यौगिक क्रियायो का प्रभाव था | वे इन यौगिक क्रियाओ को बाल्यकाल से करते आ रहे थे |
इसके साथ ही एक और यौगिक क्रिया का आश्चर्य जनक प्रसंग बताया गया है |
साईं नाथ धौति क्रिया में भी पारंगत थे जिसमे वे अपने लम्बे गिले कपडे से आंतो की सफाई किया करते थे | वे आधे घंटे तक उस गीले कपडे को पेट में रखते और फिर अपनी आंतो को शरीर से बाहर निकल कर सुखा दिया करते थे | यह बाबा की धौति क्रिया असाधारन और विचित्र थी |
शिर्डी में कई लोग ऐसे थे जिन्होंने स्वयं अपनी आँखों के सामने बाबा साई को अपनी आंते निकाल कर साफ़ करते हुए देखा था .
वे बताते थे कि बाबा साई एक लम्बा गिला कपड़ा अपने मुख मार्ग से पेट में डालते थे , फिर आधे घंटे तक उस कपड़े को अन्दर ही रखते . इससे वे अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखते थे .
साई बाबा और बैज्जा बाई का रिश्ता
पढ़े :- साई बाबा समाधी मंदिर के बारे में जाने
पढ़े - साई प्रार्थना से पाए साई बाबा की कृपा
सार रूप में - साई आध्यात्मिक ज्ञान के साथ यौगिक ज्ञान भी रखते थे . उन्हें मुख्य रूप से दो तरह की योग माया का ज्ञान था .
पहला खंड योग और दूसरा धौति क्रिया .
खंड योग - इस योग में बाबा अपने शरीर के खंड खंड टुकड़े कर देते है . साथ का शरीर कई टुकड़ो में बिखरा रहता था .
देखने वाले को लगता था कि किसी ने नुकीले हथियार से बाबा को खंड खंड कर दिया है .
धौति क्रिया - इस क्रिया में बाबा साई एक कपड़े की मदद से अपनी आंतो को शरीर के बाहर निकाल कर उन्हें साफ़ करते थे .
Post a Comment