शिरडी वाले साईं बाबा की करें उपासना
साई उपासना अर्थात साई बाबा में अटूट विश्वास , श्रद्धा , समर्पण और गुरु शिष्य का भाव | उनके जीवन को जानना और उनके अनुरूप अपना आचरण अपने आस पास के जीवो के साथ करना | हर दिन सुबह शाम इनके नाम का दीप जलाना और गरीब और निसहाय जीवो की सहायता करना |
गुरुवार का दिन बाबा साई नाथ का प्रिय वार बताया गया है | मान्यता है कि इस दिन साई को समर्प्रित कर उनके लिए व्रत रखे , साई कथा का पाठ करे और साई महिमा का प्रचार करने से साई नाथ प्रसन्न होकर अपने भक्तो के उथान के मार्ग खोल देते है |
संध्या काल में मन लगाकर साई बाबा के मंत्र का जप करे |
कैसे पूरी होगी विशेष मनोकामना
- बृहस्पतिवार के दिन उपवास रखें और साईं बाबा के मंदिर जाएं
- साईं बाबा को पीले फूलों की माला अर्पित करें
- साईं के चरणों पर सिर रखकर मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें
- गरीबो और जीवो को खाना खिलाये |
- साई बाबा को अपना गुरु मन ही मन माने और किसी कार्य को करने से पहले उनसे कार्य को सार्थक करने की विनती करे |
साई नाथ की उपासना के बोल
साई तेरी उपासना , करते है दिन रात रे ,
तेरी कृपा से बन रही है मेरी हर दिन और रात रे
साई तेरी उपासना , करते है दिन रात रे ,
तुने इतना दिया है , संभल नही पाता
मांगता हूँ एक , गुणा कई पाता
ऐसे ही बना के रखना
ओ ऐसे ही बना के रखना
साई जी अपना साथ रे .....
साई तेरी उपासना , करते है दिन रात रे ,
साई तेरी उपासना , करते है दिन रात रे ,
पढ़े :- साई बाबा समाधी मंदिर के बारे में जाने
पढ़े - साई प्रार्थना से पाए साई बाबा की कृपा
पढ़े :- शिर्डी साईं मूर्ति और उससे जुडी कहानी
पढ़े :- साईं सत्चरित्र से जुड़ी जरुरी बाते
पढ़े :- कौन है साई बाबा - जाने साई बाबा की महिमा
पढ़े :- साई बाबा की समाधी
Post a Comment