शिरडी साई बाबा समाधी मंदिर

शिर्डी साई बाबा का मंदिर समाधी मंदिर के नाम से जाना जाता है और बाबा की समाधी इसी मंदिर में बाबा की मूरत के थोड़े आगे  है .
यह मंदिर मुंबई से २९६ किमी दूर है
शिर्डी गाँव राहता तहसील अहमदनगर जिले में है यह कोपर्गावं से १५ किमी दूर है . 

Baba Sai Temple Samadhi


शिरडी साई मंदिर का पता

श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट
शिर्डी गाँव राहता तहसील अहमदनगर जिले महाराष्ट्र 


साई बाबा मंदिर समाधी

साई बाबा का समाधी मंदिर २०० m2 में फेला हुआ है यह शिर्डी गाँव के बीचो बीच है यह मंदिर दुनिया भर के सभी पावन मंदिरों में से एक है और अपने आप में एक बहूत बड़ा धाम है . 
हर दिन औसतन  २५००० भक्त शिर्डी बाबा के दर्शन करने आते है त्योहारों के दिनों में 1 लाख से ज्यादा भक्त बाबा के धोख  खाने और दर्शन करने शिर्डी आते है |
साईं बाबा ट्रस्ट अपने साईं भक्तओ के लिए रहना , खाना , भोजन आदि  की व्यवस्था  करवाता है . 


साई बाबा समाधी मंदिर की समय तालिका 

समय प्रोग्राम
4:45 साई मंदिर का खुलना
5:00 भूपाली
5:15 ककड़ आरती
5:50 मंगल स्नान
6:20 शिर्डी मांझे पर्नादपुर
6:25 दर्शन शुरू
11:30 धुनी पूजा चावल और घी के साथ
12:00 मध्यान आरती
4:00 पोथी पढना
8:30-10:00 धार्मिक भजन और समाधी मंदिर कल्चर प्रोग्राम
10:00 सेज आरती



 


पास ही है शनि शिंगणापुर 

शिर्डी गाँव से थोड़े दूर ही भारत का सबसे बड़ा शनि मंदिर है . इसे शनि शिंगणापुर कहते है . यह बहुत ही चमत्कारी मंदिर बताया जाता है . कहते है कि यहा शनि देव के रूप में एक शिला खुद आकर टिक गयी थी . इस शीला के ऊपर कई बार मंदिर बनाने की कोशिश की गयी पर हर बार मंदिर नही बन पाया क्योकि खुद शनि देव खुले में ही रहना पसंद करते है . 


पढ़े :- साई बाबा समाधी मंदिर के बारे में जाने

पढ़े -  साई प्रार्थना से पाए साई बाबा की कृपा 

पढ़े :- शिर्डी साईं मूर्ति और उससे जुडी कहानी

पढ़े :- साईं सत्चरित्र  से जुड़ी जरुरी बाते 

पढ़े :- कौन है साई बाबा - जाने साई बाबा की महिमा 

पढ़े :- साई बाबा की समाधी 



Post a Comment

Previous Post Next Post