साई ने भक्त के लिए जलाया अपना हाथ ? 

Sai Baba burned hand story to protect his bhakts साई नाथ अपने भक्तो से अनुपम प्रेम करते थे और उनके दुःख दर्द को अपने ऊपर ले लेते थे | आज हम साई सत्चरित्र में आया ऐसा ही प्रसंग आपके समक्ष लाये है जिसमे आप देखेंगे की बाबा अपने भक्तो के की रक्षा के लिए अपनी जान तक लगा देते थे |

भारत में प्रसिद्ध साई बाबा के मंदिर कौनसे है

sai  baba shirdi burning hand


वे अंतर्यामी थे , अपने द्वारकामाई में बैठे बैठे अपने प्रिय भक्तो और शिर्डीवासियों पर आने वाले संकट को पहले ही जान लेते थे . 

सन 1990 में दीपावली के शुभ अवसर पर साई बाबा धूनी के पास बैठे अग्नि ताप कर रहे थे | वे भक्तो से घिरे हुए थे और समय समय पर अग्नि में लकड़ी के टुकड़े डाल रहे थे | 

भक्तो से बात करते करते , साई बाबा के चेहरे पर एक अलग ही भाव आ गया . भक्त कुछ समझ पाते इससे पहले ही एकाएक साई नाथ ने उस धुनी की  प्रचंड अग्नि में अपना हाथ डाल कर कुछ निकाला | ऐसा करने से बाबा साई का हाथ पूरी तरह जल गया |

यह घटना उपस्तिथ सभी भक्तो को अचरज में डाल गयी | उन भक्तो में से माधवराज ने साई बाबा से पूछा , "हे जगत गुरु , आपने ऐसा अनर्थ क्यों किया ? " क्यों आपने जलती अग्नि में अपने हाथ डालकर अपने हाथ झुलसा लिए ? 

sai baba dhuni in dwarkamai


तब साई बाबा ने बताया कि यह तो भक्तो के लिए मेरा प्रेम है |

वहां उपस्तिथ सभी भक्त समझ नही पाए कि साई बाबा की यह लीला किस तरह ईशारा कर रही है . 

सभी भक्त सब कुछ भुला कर उठ बैठे और बाबा साई के जले हुए हाथ पर प्राथमिक ईलाज करने लगे . 

बाबा साई का हाथ पूरी तरह झुलस चूका था , पर बाबा साई के चेहरे पर दर्द का कोई भाव नही था . वे तो अपनी करुणाय मुस्कान के साथ शांत चित बैठे थे . 

कुछ देर बाद एक लुहारिन महिला अपने पति और एक छोटे से बच्चे के साथ द्वारकामाई भगते भगते और रोते रोते आई . 

sai mahima among his bhakts

भक्तो को भीड़ को पार करके वह साई जी के चरणों में गिर पड़ी और जोर जोर से रोने लगी .  

लुहारिन ने रोते रोते बताया कि वह अपने बच्चे को कमर पर गोद में ले रखी थी | लुहार ने जैसे ही उसे आवाज दी , वो सहसा अपने पति के पास भागी | अचानक भागने से उसका बच्चा भट्टी में गिरने ही वाला था . तभी एक हाथ प्रकट होकर इस बच्चे को बचा लिया और भट्टी से बचाते हुए जमीन पर बैठा दिया . 

अब वहा उपस्तिथ भक्तो को साई बाबा के जले हुए हाथ की महिमा का पता चला . 

वे सभी जान गये कि अपने भक्तो पर आने वाले संकट को खुद साई बाबा अपने ऊपर लेकर उनकी रक्षा करते है . 

पढ़े :- साई बाबा समाधी मंदिर के बारे में जाने

पढ़े -  साई प्रार्थना से पाए साई बाबा की कृपा 

पढ़े :- शिर्डी साईं मूर्ति और उससे जुडी कहानी

पढ़े :- साईं सत्चरित्र  से जुड़ी जरुरी बाते 

पढ़े :- कौन है साई बाबा - जाने साई बाबा की महिमा 

पढ़े :- साई बाबा की समाधी 

Post a Comment

Previous Post Next Post