बाबा साई से जुड़ी मुख्य चीजे
Most Important Things related to Sai Baba देवताओ में महादेव और गुरुओ में साई नाथ दोनों में एक समानता थी कि वे सांसारिक मोह महा से परे थे | वैभव और आर्थिक सुख उनकी इन्द्रियों को कभी जीत नही पाए | वे बहुत ही सरल और संतुष्ट जीवन व्यतीत करने में विश्वास रखते थे |
साई नाथ जीर्ण -जर्जर मस्जिद द्वारकामाई में निवास करते थे | कहने को तो यह मस्जिद थी पर इसका नाम श्री कृष्ण की नगरी द्वारका पर रखा गया था | शायद यह बाबा का जाति समुदाह से ऊपर उठकर मानवता का सबसे बड़ा धर्म इंसानियत की ओर जोर देने के लिए रखा गया था | यही कारण था की उनके भक्तो में हिन्दू , मुस्लिम सभी समुदाह के लोग थे | उनका प्रेम जाति रंग रूप , गरीब अमीर सभी के लिए समान था |
बाबा के पास संपदा
साई नाथ के पास जो चीजे थी वो है चिलम , तम्बाकू , टमरेल , एक लम्बी कफनी , एक सटका और एक सिर पर लपेटने के लिए कपडा | शरीर को ढकने के लिए एक कोफीन |.
एक टाट का टुकड़ा जिसपर साई नाथ बैठते थे | वे पैरो में कोई चप्पल या जूते तक नही पहनते थे |
यहा वे साई बाबा के दिए गये सिक्के भी है जो उन्होंने लक्ष्मी बाई और महिसालपति को दिए थे .
द्वारकामाई में आज भी रखी है
Sai Baba Museum in Dwarkamai Shirdi .
आज भी शिर्डी में समाधी मंदिर के पास बनी द्वारकामाई में साई नाथ से जुड़ी यादगार चीजे रखी हुई है . जो भक्त आज शिर्डी आते है वे द्वारामाई में बनाये गये इस साई बाबा से जुड़े संग्राहलय को देख सकते है .
यहा आपको बाबा के पहने हुए कपड़े (कफनी ) , उनकी चिलम , चिमटा आदि मिल जायेंगे .
इस मुजियम का कार्यभार साई संस्थान ट्रस्ट निभाता है .
इसके अलावा इस संग्राहलय में आपको बाबा साई के भक्तो की फोटो भी मिल जाएगी . जिसमे
महीसापति , लक्ष्मी बाई , तात्या , माधवराय देशपांडे आदि .
पढ़े :- साई बाबा समाधी मंदिर के बारे में जाने
पढ़े - साई प्रार्थना से पाए साई बाबा की कृपा
पढ़े :- शिर्डी साईं मूर्ति और उससे जुडी कहानी
पढ़े :- साई बाबा से जुड़ी शायरियाँ
पढ़े :- साई बाबा के ११ वचन
पढ़े :-श्री साईं बाबा चालीसा
बाबा का खाना
साई बाबा भिक्षा में प्राप्त खाना खाते थे , कई बार उन्हें बना बनाया खाना मिल जाता था , तो कई बार वे द्वारकामाई में ही चावल , अनाज से अपना खाना खुद बनाते थे .
बाबा साईं का ह्रदय इतना विशाल था कि खाते समय यदि उनके पास कोई भी जीव आ जाये या कोई व्यक्ति आ जाये तो सबसे पहले वे उसे अपना खाना खिलाते थे .
इस तरह दोस्तों आपने देखा कि 150 साल पहले की चीजे भी आज शिर्डी में रखी हुई है जो साई बाबा से जुड़ी हुई है . आज शिर्डी में जाने भक्त पूर्ण आस्था से साई से जुड़ी इन चीजो को देखते है .
Post a Comment