भारत में प्रसिद्ध साई बाबा के मंदिर
Top Famous Sai Baba Temples in India . भारत में साई बाबा के अनेंको भक्त है . भारत की हर दिशा में साई मंदिरों का निर्माण हो रहा है . महान गुरु बाबा साई की महिमा के बारे में कोई नही जानता था कि वो वो हिन्दू थे या मुस्लिम . उनके लिए हिन्दू मुस्लिम समान थे .
वे सभी जीवो पर प्रेम लुटाने वाले थे . सबका मालिक एक उनकी सबसे बड़े शिक्षा थी . वे कहते थे कि आप किसी भी देवता अल्लाह की इबादत करे , आपकी प्रार्थना एक ही परम शक्ति को जाती है .
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे मुख्य साई मंदिरों के बारे में जो भारत में है .
समाधी मंदिर शिरडी
साई बाबा का सबसे मुख्य और सबसे बड़ा मंदिर समाधी मंदिर शिर्डी में है . शिर्डी महाराष्ट्र में अहमदनगर के पास है .
यही वो जगह थी जहाँ साई 16 साल की उम्र के बाद जीवन पर्यंत रहे .
साई बाबा की महासमाधी भी इसी जगह है . भारत में सबसे बड़े दानपाता मंदिरों में साई बाबा का भी स्थान है .
इस मंदिर को बनाने वाली और कार्यो को करने वाली साई संस्थान है . हर महीने लाखो भक्त देश विदेश से इस मंदिर में दर्शन करने आते है .
मंदिर अन्दर से बहुत ही बड़ा है और जब मंदिर में आप प्रवेश करते है तब दूर से ही साई बाबा के दर्शन मिलना शुरू हो जाते है , उसके बाद जब लाइन आगे बढती है तो आप लगातार दर्शन पाते रहते है .
इस मंदिर में गुरुपूर्णिमा , रामनवमी , दशहरा बहुत धूम धाम से मनाया जाता है . बाबा साई की पालकी भी गाजे बाजे के साथ निकाली जाती है जो नगर भ्रमण करती है और भक्तो को दर्शन देती है .
साई बाबा मंदिर दिल्ली
नई दिल्ली में लोधी रोड, गोकलपुरी में बना साई बाबा का मंदिर भारत के भव्य साई मंदिरों में से एक है . इस मंदिर को आधुनिक तकनीक के साथ बनाया गया है .
यह मंदिर सुबह 5 बजे खुलता है और रात को लगभग 10 बजे तक खुला रहता है .
इस मंदिर को साल 1968 में पंजीकृत किया गया था .
मंदिर के आस पास कई प्रसाद की दुकाने है .
इस मंदिर में साई बाबा की मूर्ति संगमरमर से बनाई गयी है और साई बाबा का सिंगासन और पीछे का बेकग्राउंड स्वर्ण रंग में सजाया गया है और मंदिर को बहुत भी भव्य रूप देता है .
मंदिर के मुख्य सभागार बहुत ही बड़ा और भव्य है जिसमे बहुत से लोग एक साथ प्रार्थना कर सकते है .
मंदिर के मुख्य हॉल में साई बाबा और उनके भक्तो की फोटो लगाई गयी है जी साई वातावरण का निर्माण करती है .
साई बाबा मंदिर द्वारकापूरी दिल्ली
यह एक और प्रसिद्ध साई बाबा का मंदिर दिल्ली में है . चांदी के भव्य सिंगासन पर साई नाथ की संगमरमर की मूर्ति मुस्कान देती विराजमान है .
इस मंदिर में साई बाबा का दरबार हमेशा फूलो से सजा रहता है जो देखने वालो को अनुपम शांति देता है .
मुख्य मूर्ति के दोनों तरफ बड़ी बड़ी साई की फोटो साई के वास्तविक दर्शन के लिए लगाई गयी है .
करे शिर्डी साई बाबा की उपासना , करेंगे हर आस पूरी
मंदिर में हर हिन्दू त्योहार को धूम धाम से मनाया जाता है . धार्मिक अनुष्ठान , यज्ञ , कथाये और धार्मिक कार्यक्रम इस मंदिर में होते रहते है .
मायलापुर साई बाबा का मंदिर
भारत के दक्षिणी दिशा में चेन्नई के मायलापुर में बना साई मंदिर के भारत के प्रमुख साई मंदिरों में से एक है .
इस मंदिर को 1952 में एक नरसिंहस्वामी, एक सलेम जैसे साईं बाबा भक्त द्वारा बनाया गया था . इसके लिए लोगो ने दान किया था.
अखिल भारतीय साई समाज नाम से संसथान इसका ध्यान रखती है . इसके साथ वे साई बाबा की लीलाओ और शिक्षाओ का प्रचार करती है .
इस संस्थान का मानना है कि साई ने सबसे ऊँचे धर्म मानवता को उच्चता दी थी , उनकी नजर में कोई हिन्दू और मुस्लिम नही बल्कि सभी इंसान है और सबका मालिक एक है .
शिर्डी साई प्रेम समाज द्वारकापूरी
हैदराबाद में पूंजागुता में द्वारकापुरी में भी एक बहुत ही भव्य साईं मंदिर है . हर जाति धर्म में लोग इस मंदिर में दर्शन करने दूर दूर से आते है .
इस मंदिर में समाधी मंदिर की तरह ही पांच आरतियाँ , भजन कीर्तन और धार्मिक उत्सव बड़ी धूम धाम से बनाये जाते है .
गुरूवार साई बाबा का विशेष दिन होता है और इसलिए मंदिर सुबह 6 बजे खुलता है और रात को 12 बजे तक खुला रहता है .
इस मंदिर में साई की यादगार फोटो , म्युजियम , प्रार्थना हॉल आदि है . साथ ही एक अस्पताल निशुल्क सेवार्थ है .
मंगल साई धाम मुंबई
साई बाबा के यह मंदिर मुंबई में है जिसे साई मंगल धाम के नाम से जाना जाता है . सफ़ेद संगमरमर के सिंगासन पर सफ़ेद रंग की मूर्ति विराजित है .
इस मंदिर में फिर छोटे छोटी मूर्ति के रूप में सभी हिन्दू देवी देवताओ की मूर्तियाँ है . साथ ही आपको मंदिर प्रांगन में नव ग्रह का मंदिर भी मिल जायेगा .
यहा आकर भक्त सांसारिकता को कुछ देर भूलकर परम शांति को प्राप्त करते है .
जाने - साई बाबा ने कैसे तेल से दीप जलाये
Conclusion (निष्कर्ष )
दोस्तों इस तरह आपने भारत के सबसे बड़े साई मंदिरों की जानकर प्राप्त की . इसमे सबसे बड़ा मंदिर साई से जुड़ा हुआ शिर्डी गाँव में है जो महाराष्ट्र में है .
इसके अलावा भारत की राजधानी दिल्ली , हैदराबाद , चैन्नई भी भी भारत के प्रसिद्ध मंदिर है .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट (Famous Sai Baba Temples in India ) अच्छी लगी होगी . यदि आप भी किसी मंदिर के बारे में जानकारी देना चाहते है तो हमें ईमेल कर सकते है .
हमें ईमेल करे - factniks@gmail.com
Post a Comment