साई सत्चरित्र का महत्व
Importance of Sai SatCharitra in Hindi .
साई बाबा की महान लीलाओ का दर्पण है साई सत्चरित्र ग्रन्थ | बाबा ने अपने भक्तो को बताया था कि जो साई की लीलाओ का नित प्रतिदिन विश्वास के साथ पान करता है , उनके करीब हमेशा साई नाथ रहते है और उनके दुखो को हरते है | अब साई सत्चरित्र से बड़ा कोई ग्रन्थ नही है जो साई की लीलाओ का चित्रण कर सके |
यह साई बाबा का चरित्र ज्योतिस्तम्भ की तरह भव सागर को पार कराने में सहायक है |
समुन्द्र में अनेक स्थानों पर ज्योतिस्तम्भ बनाये जाते है जिससे की जहाज और नावे उस ज्योतिस्तम्भ की रोशनी में मार्ग में आने वाली विपत्तियों को भांप कर सुरक्षित निकल सके | उसी तरह इस कलियुग में साई बाबा का यह सतचरित्र भव सागर पार कराने के एक मुख्य स्त्रोत है |
यह पाठ पठन और श्रवन करने से सांसारिक मोह के बंधन ढीले हो जाते है , जीव को अपने अस्तित्व का सही बोध होने लगता है और उसका पथ सद मार्गी हो जाता है | तामसिक गुणों का नाश होकर वो ऐसे सुखो को प्राप्त करता है जिसमे दुसरो की ख़ुशी छिपी हो | तब साई नाथ उनके सुखो का स्वत ही ध्यान रखते है |
सतयुग में शम तथा दम , त्रेता में त्याग , द्वापर में पूजन का तो कलियुग में भगवत्कीर्तन का अत्यंत महत्व बताया गया है | कथा श्रवन और हरी कीर्तन से इन्द्रियों की लोभ आशक्ति नष्ट होती है |
साई सत्चरित्र के मूल ग्रन्थ को मराठी भाषा में कै. श्री गोविन्दराव रघुनाथ दाभोलकर (हेमाडपन्त ) जी ने लिखा था जो अब लगभग सभी भाषायो में बदल दिया गया है |
पढ़े :- साई बाबा समाधी मंदिर के बारे में जाने
पढ़े - साई प्रार्थना से पाए साई बाबा की कृपा
पढ़े :- शिर्डी साईं मूर्ति और उससे जुडी कहानी
पढ़े :- साई बाबा से जुड़ी शायरियाँ
पढ़े :- साई बाबा के ११ वचन
पढ़े :-श्री साईं बाबा चालीसा
साई और शिर्डी में बिताये गये उनको समय को जानने की यह सबसे उत्तम किताब है .
यदि आप साई सत्चरित्र का नित्य पाठ करते है तो आप साई को जानते है और साई के करीब जाते है . यह किताब बताती है कि साईं कितने महान और भक्त प्रिय थे . उनके मन में करुणा का सागर था .
साई सत्चरित्र के लाभ ?
- साईं सत्चरित्र पहली और सबसे उत्तम किताब से जिससे आप साई बाबा और उनकी लीलाओ को जान सकते है .
कहते है बिना साई कृपा के इस पुस्तक नही लिखी जा सकती थी .
-इस किताब के लेखक ने साई जी को बहुत करीब से देखा था और उनकी शरण में रह कर इस किताब को लिखा था .
- इस किताब के जरिये आपको जीवन में जरुरी शिक्षाए प्राप्त होती है .
- साई सत्चरित्र जिस घर में रखी रहती है और जिस घर में इसका श्रद्दा और सबुरी के साथ पाठ किया जाता है वहाँ साई जी की अनंत कृपा बरसती है .
Post a Comment